शहर में चोरों ने एक बार फिर से दस्तक दी है। चोर वार्ड 9 स्थित एक मकान में लाखों नकद रूपए सहित सोने चांदी के जैवरात ताले तोड़ कर ले जाने में सफल रहेे।
चूरू•Sep 21, 2021 / 10:27 am•
Madhusudan Sharma
चोर सूने मकान से ले उड़े लाखों का माल
बीदासर. शहर में चोरों ने एक बार फिर से दस्तक दी है। चोर वार्ड 9 स्थित एक मकान में लाखों नकद रूपए सहित सोने चांदी के जैवरात ताले तोड़ कर ले जाने में सफल रहेे। घटना के समय मकान की मालिक नोरतीदेवी पत्नी चंपालाल सारस्वत गांव छाजुसर गई हुई थी। सोमवार दोपहर में घर लौटी तो वारदात का पता चला। मकान मालिक महिला ने बताया कि वो शनिवार को घर के ताले लगाकर गांव छाजुसर गई हुई थी। सोमवार की दोपहर घर आकर देखा तो तीन कमरों में स्थित अलमारियों सहित अन्य कमरों के ताले टूटे हुए थे व समान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर 2 लाख 50 हजार रूपए नकद तीस भरी सोने के जेवरात व पांच किलो चांदी चुराकर ले गए। सूचना पर थान के एचसी महावीर सिंह ने मौके पर आए व घटना के बारे में जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। गौरतलब है कि कस्बे में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर आमजन में भय व्याप्त है। वहीं पुलिस की ओर से खुलासा नहीं किए जाने के चलते लोगों में आक्रोश है। अगर गत दो माह की बात करें तो कस्बे में 14 जुलाई 2021 को वार्ड तीन में जीवराज राठौड़ के घर से 15 से 20 लाख रूपए के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए थे।
Hindi News / Churu / चोर सूने मकान से ले उड़े लाखों का माल