गांव बरड़ादास में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्रमुख हरलाल सारण ने किया। विधायक राजेन्द्र राठौर ने कॉन्फ्रेंस कॉल के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया। आयोजन कर्ता नेहरू युवा केंद्र स्वामी विवेकानंद मंडल बरड़ादास के कार्यकर्ताओं एवं खेल प्रेमियों को नववर्ष की शुभकामनाएं की। आयोजकों ने बताया कि 21 टीम ने भाग लिया।मुख्य अतिथि डा. वासुदेव चावला, विशिष्ट अतिथि चंद्रारामज गुरी थे। अध्यक्षता सुरेश प्रजापत ने की। सरपंच गोपीराम चाहर, रामेश्वर भाम्बू, गिरवर सिंह, ताराचंद सहारण, खिराजाराम किरोड़ी वाल, राकेश भांबू, कैलाश भांबू ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालक एनवाईवी वॉलंटियर व मंडल अध्यक्ष अनिल प्रजापत व श्री गोपाल शर्मा ने किया। इसी प्रकार जैन श्वेतांबर तेरापंथी बाल विहार सीसै स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्र्ट्स मीट का शुभारंभ बुधवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकबाल गौरी ने की। मुख्य अतिथि अजय शर्मा ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कबड्डी, खो-खो, दौड़ आदि प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य प्रेम सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।
सिधमुख. ठा. सुगन सिंह खेल मैदान में छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि सीता राम प्रजापत थे। अध्यक्षता एसएच ओ रामविलास विश्नोई ने की। विशिष्ठ अतिथि मुंशीराम देवर्थ, करतारसिंह टांडी, बाबूलाल राज पुरोहित, भगवानदास इंदौरिया, रामकिशन चांदोरा थे। आयोजक सुरेश भाटीया ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच सिधमुख व झांसल के बीच हुआ जिसमें सिधमुख विजेता रही।
सिधमुख. ठा. सुगन सिंह खेल मैदान में छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि सीता राम प्रजापत थे। अध्यक्षता एसएच ओ रामविलास विश्नोई ने की। विशिष्ठ अतिथि मुंशीराम देवर्थ, करतारसिंह टांडी, बाबूलाल राज पुरोहित, भगवानदास इंदौरिया, रामकिशन चांदोरा थे। आयोजक सुरेश भाटीया ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच सिधमुख व झांसल के बीच हुआ जिसमें सिधमुख विजेता रही।
राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिजरासर की दो बहनों का चयन सरदारशहर. 64वीं विद्यालय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिजरासर की दो बहनों का चयन हुआ है। उर्मिला पोटलिया ने बताया कि 19 वर्ष में सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में हो रहे परीक्षण के आधार पर बिजरासर गांव की सीता पोटलिया और सुमित्रा पोटलिया का चयन हुआ है। दोनों बेटियां छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली में 1 से 9 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान से प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों बहने कपिल उमावि जैतसिसर में अध्ययनरत हंै।
सरदारशहर. बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से बुधवार को कुसुमदेसर गांव में तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। उद्घाटन मैच कुसुमदेसर व जैतासर के बीच हुआ। कुसुमदेसर ने पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 92 रन बनाए। जैतासर की टीम मात्र 24 रन पर ढेर हो गई। कुसुमदेसर ने मैच जीत लिया। राकेश भारती ने 29 रन रन बनाए व रामजस भारती ने 3 विकेट लेकर अपना शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तहसील क्षेत्र की 50 टीमे भाग ले रही हंै।
रतनगढ़. दी यंग्स वेलजफेयर सोसायटी एवं चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर चल रही 33वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को अंजुमन क्लब रतनगढ़ व यंगस्टार क्लब रतनगढ़ ने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से आयोजित प्रतियोगिता के पहले मैच में अंजुमन क्लब रतनगढ़ ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में तैयब के 36 रनों की मदद से 149 रन बनाए। इसके जवाब में लंकाशायर की टीम 81 रन पर सिमट गई। अंजुमन क्लब के गेंदबाज इमरान खान को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। दूसरे मैच में यंगस्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में फरदीन जावेद के 30 व मो. इमरान की 29 रनों की उपयोगी पारियों की मदद से 145 रन बनाए। इसके जवाब में वेरुलिका एकेडमी 79 रन पर ढेर हो गई। यंगस्टार के फरदीन जावेद को 30 रन बनाने व दो विकेट लेने पर मैन ऑफ दी मैच दिया गया।