26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुखिया का हाथ कट जाने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

झोपड़ी मे जीवन यापन कर रहे एक परिवार के मुखिया का एक हाथ कट जाने से परिवार मे जीवनयापन मुश्किल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Brijesh Singh

Mar 29, 2020

मुखिया का हाथ कट जाने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मुखिया का हाथ कट जाने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जसवंतगढ़. झोपड़ी मे जीवन यापन कर रहे एक परिवार के मुखिया का एक हाथ कट जाने से परिवार मे जीवनयापन मुश्किल हो गया। समीपवर्ती रोड़ू ग्राम के पास स्थित ढाणियों का बास निवासी टोडाराम मेघवाल के दस संतान है जो कि खेती का कार्य करता है उसका एक हाथ कट जाने के कारण उसके परिवार का भरण पोषण होना भारी पड़ रहा है।
टोडाराम मेघवाल के तेरह बीघा खेत है जिसमे उसने तारामीरा की खेती की है वह इसी दौरान रात्रि मे पटाखा छोड़ते समय हाथ झुलस जाने से जयपुर के अस्पताल में एक हाथ काटना पड़ा।

दूसरा हाथ गिरने से हड्डी के्रक होने की वजह से कोई कार्य नही कर सकता है। वह खेत मे ही झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। टोडाराम बीपीएल परिवार है जिसके छह पुत्र व चार पुत्रियां है। टोडाराम का कहना है कि खेती का कार्य करता हूं व हाथ कट जाने की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से परिवार मे राशन की समस्या उत्पन हो गई है। सरपंच रोडू़ जगदीश प्रसाद ने बताया कि इस परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है।

चूरू की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...