छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी कंवर व उपाध्यक्ष निकिता शर्मा के नेतृृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में लिखा, वे वार्षिकोत्सव में एसडीएम, पालिकाध्यक्ष व राजकीय जालान कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष को अतिथि के रूप में बुलाना चाहते हैं। लेकिन कॉलेज प्रशासन इसको स्वीकार नहीं कर रहा है। वे जेल की धमकी देकर चुप कराने का प्रयास कर रहे हैं। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो दो फरवरी को होने वाले वार्षिकोत्सव का बहिष्कार किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में सावित्री जसैल, निशा पंवार, दीपिका पंवार, मनीषा सैनी, ज्योति पंवार, सुप्रिया लढानिया, रेणु सांखला शामिल थीं। इससे पहले छात्राओं ने रतनगढ़ में एसडीएम को ज्ञापन दे चुकी हैं।