चूरू

आग लगाने के आरोपी पकड़े नहीं गए, गुस्साए लोगों का प्रदर्शन

नाथोतालाब के पास गत दिनों एक दुकान में आग की वारदात के नामजद आरोपितों को कई दिनों बाद भी गिरफ्तार न करने के विरोध में गुरुवार को कई संगठनों की ओर से अशोक सर्किल के पास सांकेतिक रूप से रास्ता जाम किया गया।

चूरूDec 04, 2020 / 10:19 am

Madhusudan Sharma

आग लगाने के आरोपी पकड़े नहीं गए, गुस्साए लोगों का प्रदर्शन

सुजानगढ़. नाथोतालाब के पास गत दिनों एक दुकान में आग की वारदात के नामजद आरोपितों को कई दिनों बाद भी गिरफ्तार न करने के विरोध में गुरुवार को कई संगठनों की ओर से अशोक सर्किल के पास सांकेतिक रूप से रास्ता जाम किया गया। इस दौरान पुलिस की ढिलाई व कार्य प्रणाली को लेकर नारे लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र भाटी, भाजपा नगर अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, बजरंग दल के ग्रामीण संयोजक कालूराम बाबरिया, गोपुत्र सेना के संयोजक विजय मोदी, आरएसएस के ओमप्रकाश तूनवाल ने संयुक्त रूप से किया। रास्ता जाम करीब आधे घंटे तक रहा।इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच कभ बाीर तकरार भी हुई। रास्ता जाम के चलते तीन दिशाओं की सड़कों पर सैकड़ों वाहनों की कतारें लग गई। मौके पर एएसपी सीताराम माहिच, उपनिरीक्षक हंसराज व काफी संख्या में पुलिसकर्मी मोजूद रहे।
चेतावनी का हुआ असर
एएसपी माहिच ने आन्दोलनकारी लोगों के नेताओं से रास्ता खुलवाने के बाद वार्ता की बात कही गई, लेकिन रास्ता नहीं खोला। तब एएसपी ने एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। तब आन्दोलनकारी हटे व रास्ता खुला। तब आवागमन सामान्य हुआ।
यह रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान विहिप अध्यक्ष मूलचन्द सांखला, नगर अध्यक्ष रमेश जांगिड़, बजरंगदल के जिला संयोजक मोहित बोचीवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय चौहान, जिला प्रवक्ता मनीष दाधीच, जिलामंत्री रिछपाल बिजारणियां, युवा मोर्चा संयोजक गौरव इन्दोरिया, विद्या भारती के हनुमानमल प्रजापत, गोपुत्र सेना के जितेन्द्र शेखावत, हंसराज नायक, संघ के विमल जांगिड़, नरपत ढुकिया, कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज पारीक, एबीवीपी के जिला संयोजक रामनिवास बुगालिया, राहुल सामरिया, अर्पित सेन आदि मौजूद रहे। सूत्रों ने बताया कि आगजनी की रिपोर्ट 23 नवम्बर को दर्ज हुई थी। एसडीएम को ज्ञापन 27 नवम्बर को देकर आरोपित न पकड़े जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई थी।

Hindi News / Churu / आग लगाने के आरोपी पकड़े नहीं गए, गुस्साए लोगों का प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.