चूरू

Stone pelting: पथराव: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस विरोध के चलते बैरंग लौटी, साथ ले गई थी एक महिला पुलिसकर्मी

चूरू. सरदारशहर. क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस वहां मौजूद महिलाओं का विरोध और पथराव के बाद बैरंग लौट गई। पुलिस कर्मियों के साथ केवल एक महिला पुलिसकर्मी साथ थी। मेगा हाईवे के पर वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित जमीन पर शनिवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लुहार समाज के लोगों ने पथराव किया। लोगों के विरोध के चलते पुलिस को बिना कार्रवाई के लौटना पड़ा।

चूरूDec 11, 2022 / 01:17 pm

Vijay

Stone pelting: पथराव: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस विरोध के चलते बैरंग लौटी, साथ ले गई थी एक महिला पुलिसकर्मी

वन विभाग कार्यालय के सामने अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव
विरोध के चलते बिना कार्रवाई किए पुलिस को लौटना पड़ा
चूरू. सरदारशहर. क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस वहां मौजूद महिलाओं का विरोध और पथराव के बाद बैरंग लौट गई। पुलिस कर्मियों के साथ केवल एक महिला पुलिसकर्मी साथ थी। मेगा हाईवे के पर वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित जमीन पर शनिवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लुहार समाज के लोगों ने पथराव किया। लोगों के विरोध के चलते पुलिस को बिना कार्रवाई के लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार शहर के फुसे खां की वन विभाग के सामने जमीन है। जिस पर कुछ लुहार समाज के लोगों ने कब्जा कर लिया था। फुसे खां ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी, इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। गनीमत रही कि किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। सरदारशहर थानाधिकारी सतपाल विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बढ़ते मामले को देखते हुए मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। इस जमीन पर लंबे समय से विवाद चल रहा है, दो दिन पूर्व नगरपालिका की ओर से भी इस जमीन को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी। लुहार समाज की महिलाओं के विरोध के चलते पुलिसकर्मियों को बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा। पुलिस के पास एक ही महिलाकर्मी थी। दोपहर सवा 12 बजे से पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
रायपुरिया में चोरियों को लेकर विरोध, सौंपा ज्ञापन
चूरू. रायपुरिया गांव में 5 दिसम्बर की रात 6 घरों में अज्ञात चोरों ने लाखों की नगदी, सोने, चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ली। इस मामले को लेकर रायपुरिया गांव के सैकड़ों लोगों ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए राठौड़ ने कहा कि चूरू शहर व गावों में चोरों का आतंक है। संगठित चोरों के समूह एक के बाद एक गांवों में चोरी कर रहे हैं। चोरी हुए एक सप्ताह हो गया लेकिन आज तक चोरों का पता नहीं चला है। बीनासर के बाद रायपुरिया के 6 घरों में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चूरू शहर में एक करोड़ की चोरी व रामदेवरा में चोरी हुई, लेकिन आज तक उन चोरों का कहीं पर भी पता नहीं चला। यह पुलिस की नाकामी है। चोर बैखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ये चूरू पुलिस व राजस्थान के गृह मंत्रालय के लिए शर्म की बात हैं। राठौड़ ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को सुधारे, रात्रि गस्त सही करें। राजस्थान में सबसे ज्यादा चोरी चूरू में हो रही है। लेकिन बरामदी का आंकड़ा सबसे कम चूरू का है। पूर्व सरपंच करणी ङ्क्षसह रायपुरिया ने कहा कि 6 दिसम्बर को यह मामला रतननगर कस्बे के थाने चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन आजतक पुलिस चोरी का पता नहीं चला सकी है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दिया ज्ञापन
चूरू. चूरू जंक्शन पर 100 फीट ऊंचे लगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के झुके होने की शिकायतें अनेक बार की जा चुकी है, लेकिन रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसको लेकर यूथ फॉर स्वराज चूरू आज जिला संयोजक राजेश चौधरी के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक को लापरवाह अधिकारियों पर कारवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि गत महीनों पूर्व तिरंगा झुका हुआ था, जिसकी शिकायत की गई लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Churu / Stone pelting: पथराव: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस विरोध के चलते बैरंग लौटी, साथ ले गई थी एक महिला पुलिसकर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.