चूरू

तस्करी कर ले जाए जा रहे थे ऊंट ट्रोला पलटने से हुई 6 की मौत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

चूरूNov 01, 2018 / 11:18 am

Jyoti Patel

तस्करी कर ले जाए जा रहे थे ऊंट ट्रोला पलटने से हुई 6 की मौत

चूरू. गुरुवार सुबह मेगा हाईवे पर एक उंटो से भरा ट्रोला पलट गया। ट्रोले में ले जाए जा रहे 13 ऊँटो में से 7 उंटो की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 गंभीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ से हैदराबाद तस्करी के लिए ले जाए जा रहे उंटो से भरा ट्रोला मेगा हाईवे पर जालान कॉलेज के पास पलट गया जिससे आधा दर्जन से अधिक ऊँटो की मौत हो गई तथा 6 गंभीर घायल हो गए। ट्रोला पलटने से सड़क पर जाम लग गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे गौ रक्षक दल के सदस्यों ने गंभीर घायल उंटो का तीन पशु चिकित्सकों से मौके पर ही उपचार शुरू करवाया और ऊंटों को चारा डाला।
वहीं मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटे हुए ट्रक को खड़ा कराया एवम् मृतक व घायल ऊँटो को सड़क किनारे करवा कर जाम खुलवाया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया गया। वही पुलिस ने बताया कि ट्रोले में डाले हुए सभी ऊँटो के पैर व मुंह बांधे हुए थे। मृतक सभी ऊँटो का पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल टीम मौके पर ही बुलाई गई। वहीं कुछ समय बाद सड़क किनारे गिरे ट्रक में धुंआ निकलने लगा तथा चालक वाले केबिन में आग लग गई। तुरन्त दमकल को मौके पर बुलाकर ट्रक में शुरू हुई आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
 

 

 

 

 

 

 

 

Hindi News / Churu / तस्करी कर ले जाए जा रहे थे ऊंट ट्रोला पलटने से हुई 6 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.