चूरू जिला जेल पहुंचे पंजाब के मानसा पुलिस थाना के सीआई जोगेन्द्रपाल सिंह, सब इंसपेक्टर दिलीप सिंह, एएसआई पाल सिंह व अमरजीत सिंह, हैड कांस्टेबल मंजीत सिंह सहित पुलिसकर्मी अरशद को कडी सुरक्षा में अपने साथ लेकर रवाना हुए। एसपी दिगंत आनन्द ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक गाड़ी में सरदारशहर पुलिस थाना के हिस्ट्रीशीटर अरशद खान की संदिग्ध भूमिका रही थी। इसके चलते करीब डेढ महीने पहले पंजाब पुलिस, सरदारशहर भी आयी थी। जहां तहसील के गांव सवाई डेलाना में टीम ने एक घर में दस्तक भी दी थी। हालांकि पुलिस वहां से खाली हाथ लौट आई है। इस मामले में पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी बताने से कतरा रही है। पुलिस सुत्रों की माने तो मुसेवाला हत्याकाण्ड में काम ली गई एक बोलेरो के तार आरोपी अरशद खान से जुडे हुए हैं। यह कार फ रवरी महीने में फ तेहपुर निवासी शख्स आदित्य से खरीदी गई थी।
जिसे बीकानेर के हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा ने अपने गुर्गे महेंद्र सहारण के जरिए ली थी। महेन्द्र सहारण ने यह गाड़ी सरदारशहर निवासी अरशद अली को दी थी। सरदारशहर से ही यह बोलेरो फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची थी। जिसमें सवार होकर ही शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था। आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। ।