पांच लाख से अधिक कीमत की शराब जब्त सादुलपुर. सिधमुख पुलिस ने शनिवार देर शाम को अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक जीप को भी जप्त किया है। थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि जब्त शराब अंग्रेजी है। विभिन्न ब्रांडों की अनुमानित कीमत पांच लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि एक शराब की बोतल की कीमत 16 सौ रुपए से अधिक है तथा पुलिस ने कुल 30 कार्टन में भरी हुई 360 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। सिधमुख सादुलपुर सड़क पर स्थिति गांव ढाणा के नजदीक नाकाबंदी के दौरान कच्चे पक्के रास्तों से एक जीप दिखाई दी। चालक को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया तो चालक ने पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जीप चालक अशोक कुमार को गिरफ्तार कर पिकअप जीप में भरी हुई 30 कार्टन अवैध हरियाणा निर्मित शराब जब्त कर ली। गिरफ्तार आरोपित को रविवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे।