चूरू

सेवा का जज्बा: 15 लाख की लागत से बना कोविड सेंटर

निजी अस्पताल संचालकों की ओर से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगभग 15 लाख की लागत पिलानी मोड़ स्थित जयनारायण चंगोईवाला स्कूल में बनाए नए कोविड सेंटर का उद्घाटन जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावड़े ने किया।

चूरूSep 27, 2020 / 05:58 am

Madhusudan Sharma

सेवा का जज्बा: 15 लाख की लागत से बना कोविड सेंटर

सादुलपुर. निजी अस्पताल संचालकों की ओर से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगभग 15 लाख की लागत पिलानी मोड़ स्थित जयनारायण चंगोईवाला स्कूल में बनाए नए कोविड सेंटर का उद्घाटन जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावड़े ने किया। जिला कलक्टर ने कहा कि भले ही कोरोना जैसी महामारी के लिए दवा तैयार नहीं हुई हों, लेकिन फिर भी पीडि़त रोगी चिकित्सक को भगवान मानते हंै। सादुलपुर के निजी चिकित्सकों ने राज्य में अनोखा कार्य किया है। मेहनत की कमाई खर्च कर कोविड सेंटर तैयार कर प्रशासन को सौंपा है। सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने कहा कि कोविड सेंटर में 60 बैड की व्यवस्था की गई है, जिनमें 14 आईसीयू बैड की सुविधा है। जनरल वार्ड महिलाओं के लिए एवं पुरुषों के लिए अलग से बनाए हंै। इसके अलावा कोरोना रोगियों के लिए भोजन-चाय-पानी की व्यवस्था रहेगी।
सोनी नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. रामावतार सोनी व रोहिला नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. हरिराम रोहिला ने कहा कि निजी चिकित्सकों एवं कुछ स्थानीय दानदाताओं के सहयोग से अत्याधुनिक सुविधा युक्त कोविड सेंटर प्रशासन को समर्पित किया है। कोविड केयर सेंटर का संचालन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरकेश बुडानिया की देखरेख में रहेगा। निजी अस्पताल एसोसिएशन कार्य में सहयोग करेगी। इस मौके पर उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह, बीपीएम धर्मपाल मूड, डॉ. अजमेर सिंह कुलहाड़, डॉ. सरिता गुप्ता, जेपी कलाल, कमल सेठिया आदि मौजूद रहे। निजी अस्पताल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इनका रहा सहयोग
कोविड सेंटर के निर्माण में सोनी अस्पताल के निदेशक डॉ.रामवतार सोनी, भगवानी देवी मोहता अस्पताल के देवेन्द्र दिनोदिया, झाझडिय़ा हैल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के डॉ. जेएल झाझडिय़ा, मंगल अस्पताल के डॉ. सरिता गुप्ता, श्रीनाथ अस्पताल के जेपी कलाल, डॉ. उर्मिल जैन अस्पताल के डॉ. विनोद अग्रवाल, मेहता अस्पताल के डॉ. राकेश शर्मा, चौधरी अस्पताल सिधमुख के डॉ. जेएस चौधरी, रोहिला नर्सिंग होम के डॉ. हरिराम रोहिला, विजयलक्ष्मी अस्पताल के डॉ. विजयलक्ष्मी, ओरियटल स्टोर के नंदकिशोर लुहारीवाला, आशादेवी नर्सिग कॉलेज के डॉ. कौशल पूनिया, अलाइंस अस्पताल के डॉ. बसंत दाहिमा, अनिता अल्ट्रासाउण्ड के डॉ. इन्द्रसिंह चावड़ा एवं निजी अस्पताल एसोसिएशन राजगढ़ कोर्डिनेटर मो. आरीफ ने कोविड सेंटर निर्माण में सहयोग प्रदान किया। प्रशासन की ओर से सभी सम्मान किया गया।

Hindi News / Churu / सेवा का जज्बा: 15 लाख की लागत से बना कोविड सेंटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.