थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान उमावि के सचिव श्रवणराम जाट ने रिपोर्ट दी है कि कुछ दिन पूर्व दस्सूसर गांव निवासी राकेश कस्वां एवं जोगलिया निवासी रणवीर कड़वासरा स्कूल आए। उन्होंने फर्जी टीसी बनाने का कहा। मना करने पर धमकी दी कि आपको एवं संस्था को इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा। इसके बाद स्कूल की छुट्टी के समय जब बच्चे तथा स्टाफ के सदस्य बस में चढ़ रहे थे।
कोरोनाकाल में हुई शादी, बाद में तलाक और फिर साथ छोड़ गए दुनिया
तभी राकेश, रणवीर एवं तीन अन्य युवक एक जीप में वहां आए और जीप को तेज गति से चलाकर बच्चों तथा स्टाफ की तरफ दौड़ाकर उन्हें डराया। रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि दो दिन पूर्व आरोपी राकेश के पिता बुधाराम कस्वां ने भी फोन पर फर्जी टीसी बनाने के लिए धमकाया था।
अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल, किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम
शनिवार रात को स्कूल परिसर में बस खड़ी थी, जिसमें उक्त युवकों ने डीजल डाल कर आग लगा दी। सुबह बस में से धुआं निकलता दिखाई दिया। इधर, पुलिस का कहना है कि स्कूल पहुंचकर मौका मुआयना किया है। मामले की जांच की जा रही है।
चलती Car में लगी आग, Driver ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो