इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं राजस्थान का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जो अब पैडमैन जैसा संदेश देगा। यहां पर कोई भी महिला यात्री मुश्किल दिनों में सफर करने के दौरान सैनेट्री नेपकिन ले सकेगी। ये रेलवे स्टेशन है चूरू जिले का सादुलपुर रेलवे स्टेशन।
सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बीकानेर रेल मंडल के प्रबंधक एके दुबे तथा उनकी पत्नी मीरा दुबे ने महिला सैनेट्री नेपकिन वेडिंग मशीन का शुभारंभ किया है। इस मौके पर लोगों में फिल्म पैडमैन की भी चर्चा रही।
लोग तो यहां तक कहते नजर आए कि अब सादुलपुर रेलवे स्टेशन भी पैडमैन जैसा अच्छा संदेश देगा। बीओबी के आर्थिक सहयोग तथा माहेश्वरी महिला मंडल की सहभागिता से शुरू की गई वेडिंग मशीन को मीरा दुबे ने समय की आवश्यकता बताई।
काफी चर्चा में रहा था ऋचा राजपूत का ट्वीट
देशभर की महिलाएं और लड़कियां भी इस मामले में बेझिझक अपनी राय रख रही है। आपको बता दें कि बिहार के सहरसा जिले के सहसौल गांव की ऋचा राजपूत का ट्वीट भी काफी चर्चा का विषय रहा था। उस ट्वीट को प्रधानमंत्री मोदी तक ने लाइक किया था।
हुआ यूं था कि ऋचा ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर सभी रेलवे स्टेशनों और टे्रनों में सैनेटेरी नेपकिन उपलब्ध कराने की मांग की थी। दूसरे ट्वीट में ऋचा ने लिखा था कि रेल में टीटीई के पास ही सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाया जाना चाहिए ताकि महिलाओं और लड़कियों को जरूरत पडऩे पर शर्मिंदा ना होना पड़ा।