चूरू

RPSC RAS Result: सेजल कंवर का प्रथम प्रयास में ही आरएएस में चयन, हासिल की 20वीं रैंक

RPSC RAS Result: आरएएस परीक्षा में थैलासर गांव की सेजल कंवर ने प्रथम प्रयास में ही 20वीं रैंक प्राप्त की है। सेजल ने जयपुर में रहकर तैयारी की और रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई की।

चूरूNov 20, 2023 / 10:02 am

Santosh Trivedi

RPSC RAS Result: आरएएस परीक्षा में थैलासर गांव की सेजल कंवर ने प्रथम प्रयास में ही 20वीं रैंक प्राप्त की है। कैप्टन दलीप सिंह राठौड़ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चूरू ने बताया की सेजल कंवर उनके छोटे भाई विरेन्द्र सिंह (अधीक्षण अभियंता) की पूत्र वधू है।


सेजल कंवर के पति रणविजय सिंह का वर्ष 2018 में आरएएस में चयन हुआ था। सेजल ने जयपुर में रहकर तैयारी की और रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई की। सेजल के पिता डॉ. त्रिभुवन सिंह शेखावत बीकानेर में पशु चिकित्सक हैं और माता संतोष कंवर गृहिणी हैं।


इधर आरएएस परीक्षा में चयन होने पर राष्ट्रीय मीणा महासभा उपशाखा की ओर से आदिवासी मीणा समाज के तत्वावधान में गांव लंबोर छिपियांन की पूनम मीणा पुत्री कमल मीणा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर साफ़ा पहनाया गया।


यह भी पढ़ें

विवाह के दस दिन बाद ही पति-पत्नी बने आरएएस, पढ़ें Success Story



पूर्णमल मीणा की अध्यक्षता में हुए समारोह में जितेंद्र मीणा तहसील अध्यक्ष, रूपचंद मीणा, पार्षद हरिद्वार लाल मीणा, सरपंच कालूराम मीणा, सरपंच विनोद मीणा, अमित मीणा ,ओम मीणा, सीताराम मीणा आदि मौजूद रहे। इधर, नवा गांव निवासी पूर्व जिला शिक्षाधिकारी रहे कुलदीप पूनिया की बेटी कुलज्योति का आरएएस में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

Hindi News / Churu / RPSC RAS Result: सेजल कंवर का प्रथम प्रयास में ही आरएएस में चयन, हासिल की 20वीं रैंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.