रोडवेज की बड़ी लापरवाही, तेज गति से चला किया चोटिल, इलाज करा परीक्षा देने पहुंची छात्रा
सुजानगढ़. रोड़वेज बस की लापरवाही यात्रियों के लिए नुकसानायक साबित हुआ। जानकारी के अनुसार छापर से सुबह सवा 8 बजे रतनगढ़ से अजमेर जाने वाली रोड़वेज बस में करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार हुए। जिनमें स्थानीय राजकीय महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र में प्रथम वर्ष की परीक्षा देने वाली कई छात्राएं भी शामिल थीं। बस ज्यों ही गुलेरिया तिराहे के पास पहुंची तब चालक ने ब्रेकर के पास धीरे करने की बजाय ज्यादा तेज कर दिया। परिणामस्वरूप 6 -7 यात्रियों के चोटें लगी, लेकिन आबसर निवासी प्रथम वर्ष की परीक्षार्थी छात्रा प्रिंयका व निरमा के ज्यादा चोट लगी। तब बस में सवार अन्य यात्री दोनों छात्राओं को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर दोनों का इलाज किया। प्रिंयका के सिर में चोट लगी और पट्टी कराकर कॉलेज पहुंची व परीक्षा में शामिल हुई। दूसरी छात्रा निरमा के पेट में चोट लगी। इसलिए अस्पताल व बाहरी लैब में अनेक प्रकार की जांच व इलाज में समय अधिक लग गया। जब वह कॉलेज पहुंची तब समय ज्यादा बीत जाने पर परीक्षा में शामिल नहीं किया गया और परीक्षा से वंचित रह गई। रोड़वेज बस में सवार अन्य यात्री सरला ने बताया कि चालक रोजाना बस को ब्रेकर के पास तेज चलाकर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करता है। उसने बताया कि ब्रेकर में बस इस कदर उछली कि कई खाली सीटें नीचे गिर गई, अनेक यात्री भी सीट से नीचे गिर गए।