scriptROAD SAFETY– कहां पर वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, दिया सुरक्षा का संदेश | ROAD SAFETY-Where reflectors placed on vehicles, message of safety giv | Patrika News
चूरू

ROAD SAFETY– कहां पर वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, दिया सुरक्षा का संदेश

चूरू. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत व विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में श्री विश्वकर्मा क्लब ने पुलिस यातायात प्रभारी रामसिंह की प्रेरणा से पंखा सर्किल पर वाहनों के आगे रिफ्लेक्टर लगाए। युवाओं ने धीमी गति के वाहन ऊंट गाड़ी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, टेम्पो, साइकिल, मोटरसाइकिल आदि पर रिफलेक्टर लगाए गए।

चूरूFeb 09, 2020 / 12:24 pm

Vijay

ROAD SAFETY-- कहां पर वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, दिया सुरक्षा का संदेश

ROAD SAFETY– कहां पर वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, दिया सुरक्षा का संदेश

चूरू. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत व विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में श्री विश्वकर्मा क्लब ने पुलिस यातायात प्रभारी रामसिंह की प्रेरणा से पंखा सर्किल पर वाहनों के आगे रिफ्लेक्टर लगाए। युवाओं ने धीमी गति के वाहन ऊंट गाड़ी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, टेम्पो, साइकिल, मोटरसाइकिल आदि पर रिफलेक्टर लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ यातायात प्रभारी रामसिंह व क्लब अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाकर किया। इसके बाद क्लब सदस्य महावीर प्रसाद मीणा, बैजुराम जांगिड़, विनोद कुमार जांगिड़, एएसआई रामचन्द्र व अन्य ने करीब दो सौ वाहनों पर चस्पा कर सुरक्षा का संदेश दिया।
गांधीगिरी से वाहन चालकों को समझाया
सरदारशहर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन शनिवार को यातायात पुलिस ने गांधीगिरी अपनाते हुए मुख्य बाजार में व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर दुकानों के बाहर रखा सामान दुकान के अन्दर रखने की सलाह दी। यातायात पुलिस चेतावनी दी कि यदि अब कोई व्यापारी सामान बाहर रखेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर यातायात पुलिस ने रेलवे स्टेशन, घंटाघर, कच्चा बस स्टैंड पर ऊंट गाडा, घोड़ा गाड़ी, ट्रैक्टर ट्रॉली, साइकिल आदि पर रेडियम लगाया। ताकि रात्रि के समय कोई दुर्घटना के शिकार नहीं हो। यातायात प्रभारी गणपतराम के नेतृत्व में कांस्टेबल विजय मीणा, शंकरलाल प्रजापत, नरेन्द्र दहिया ने नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालाको के खिलाफ कार्रवाई की। यातायात प्रभारी गणपतराम ने बताया कि पहले गांधीगिरी के माध्यम से समझाइस की गई। अब नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
सादुलपुर. शहीद विनोद कुमार राउमावि हरपालू गांव में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान अन्तर्गत विद्यार्थियों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। प्रभारी दिनेश कुमार सांगवान ने बताया कि घनश्यामसिंह राठौड़ ने बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने, कार चलाते समय सीट बैल्ट का उपयोग करने तथा निर्धारित गति सीमा पर वाहन चलाने की जानकारी दी। इस मौके पर जोगेन्द्र पूनिया, हेतराम गोस्वामी, करणी मांजू, संत कुमार शर्मा, सुमित्रा पूनिया, निर्मला, बलवान पूनिया तथा बबीता शर्मा ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।
बीदासर. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को पुलिस थाना से ज्ञान ज्योति उ.मा.वि के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को थाना परिसर से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सीताराम माहिच ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, एएसआई सुरेन्द्र सिंह, आसूचना अधिकारी अशोक कुमार, कास्टेबल गिरधारी, धर्मपाल, विद्यालय निदेशक नवल किशोर मीणा सहित छात्र-छात्राओं ने
भाग लिया।

Hindi News / Churu / ROAD SAFETY– कहां पर वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, दिया सुरक्षा का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो