हेम सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह वो अपनी गाड़ी से पिता अजीतसिंह, माता तेज कंवर, छोका भाई छगनसिंह, उसकी पत्नी रजनी कंवर सहित परिवार के कुल छह सदस्यो के साथ बीकानेर से चूरू के पास स्थित सिरसला गांव जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे जोरावरपुरा फांटा के पास सड़क पर अचानक गोवंश का झुंड आ जाने से उन्हें बचाने के चक्कर में सामने से आ रही दूसरी कार टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें
शिक्षा विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, इस मापदंड से होगी शिक्षकों की नियुक्ति; जानिए पूरा माजरा
कार के उड़े परखच्चे
रिपोर्ट में बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उठ गए। सामने वाली कार में राणोली थाना क्षेत्र के दिनेश पुत्र सुरेश सहित पांच लोग सवार थे। वे देशनोक जा रहे थे। घटना में रजनी कंवर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दोनों कारों में सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतका रजनी कंवर का शव राजलदेसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सभी घायलों को इलाज के लिए रतनगढ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया। यह भी पढ़ें