प्राथमिक उपचार के बाद एक को किया रैफर राजलदेसर एनएच 11 पर गांव जोरावरपुरा व परसनेऊ के बीच सड़के हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों युवक सड़क किनारे घायल होकर पड़े रहे। इस दौरान राहगीरों ने घायलों को तड़पते उनकी मदद में जुटे। हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इस बीच राहगीरों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन एक की हालत गंभीर से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया।
संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा जानकारी के अनुसार गांव लाछड़सर निवासी श्रीराम जाट (19) व मनफूल सहारण (21) शनिवार को बाइक लेकर निजी काम से रतनगढ के लिए जा रहे थे। इस दौरान एनएच ग्यारह पर जोरावरपुरा व परसनेऊ के बीच बाइक का संतुलन बिगड गया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़के के किनारे खड़े ट्रक के पिछे से जा टकराई गई।
यह भी पढ़ें