लोग मूंगफली, गजक, रेवड़ी व गुड़ का सेवन कर सर्दी से बचने की जुगत कर रहे हैं। इसके अलावा बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, लाल घंटाघर व सुभाष चौक आदि जगहों पर लोग सुबह- शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं। राहत की बात यह है कि दिन में धूप का तीखापन लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत दे रहा है। मौसम केंद्र पर शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.05 व न्यूनतम तापमान 06.06 सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 5.6 किमी प्रतिघंटा रही। वहीं हवा में नमी का स्तर 36 फीसदी रहा, जबकि शहर की आबोहवा में प्रदूषण का स्तर बढकर 225 हो गया है।
अब आगे क्या
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी दो दिनों तक मौसम शुष्क व आसमान साफ रहने का अनुमान है। 48 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। विक्षोभ के कारण उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ेगा। जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। जिससे सर्दी बढेगी। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में मावठ होने के आसार दिख रहे हैं। कमजोर तंत्र के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में कई इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
इन शहरों में सबसे सर्द रातें
शहर – रात का तापमान
श्रीगंगानगर – 09.03
सिरोही – 08.07
पिलानी – 08.00
संगरिया – 07.01
चूरू – 06.06
सीकर – 06.00
फतेहपुर – 05.00