चूरू

राजस्थान चुनाव: इस गांव में कोई और डाल गया पूर्व विधायक की पौत्र वधू का वोट, तनावपूर्ण बन गया माहौल

Sadulpur Assembly Constituency: सादुलपुर विधानसभा चुनाव अंतर्गत शनिवार को क्षेत्र में एक जगह मारपीट के अलावा शांतिपूर्ण मतदान हुआ। चुनाव को लेकर दिनभर बाजार भी आंशिक रूप से बंद रहा। प्रात: सात बजे ही लोग घरों से निकल कर मतदान के लिए बूथों पर पहुंचने शुरू हो गए थे।

चूरूNov 26, 2023 / 09:47 am

Santosh Trivedi

सादुलपुर विधानसभा चुनाव अंतर्गत शनिवार को क्षेत्र में एक जगह मारपीट के अलावा शांतिपूर्ण मतदान हुआ। चुनाव को लेकर दिनभर बाजार भी आंशिक रूप से बंद रहा। प्रात: सात बजे ही लोग घरों से निकल कर मतदान के लिए बूथों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। दोपहर के बाद महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी। विशेषतौर से युवाओं में जोश देखा गया तथा युवा अपने बड़े-बुजुर्गों को गोद में उठाकर, कुर्सियों पर, ठेलों, व्हील चैयर पर बिठाकर मतदान के लिए बूथों पर लेकर पहुंचे तथा अधिक से अधिक मतदान करवाने का प्रयास किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान शांतिपूर्ण हुआ।


कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णा पूनियां क्षेत्र में चुनाव अंतर्गत कड़ी नजर बनाई रखी। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रही तथा मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान संबंधी जानकारी ली। बसपा प्रत्याशी मनोज न्यांगली के समर्थक दिनभर मोटरसाइकिलों, ऑटो से सभी बूथों पर पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए प्रयास कर रहे थे। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के रामसिंह कस्वा, सांसद राहुल कस्वा, भाजपा प्रवक्ता डॉ कुलदीप पूनियां दौरे पर रहे। बसपा प्रत्याशी मनोज न्यांगली कमान संभाले हुए थे।


समय समाप्ति के बाद भी लोगों में दिखा उत्साह
शहर के महाराणा प्रताप चौक पर स्थित रामावि में समय बाद भी लोगों की भीड़ जमा रही। इसके अलावा गांधी बाल मंदिर स्कूल में भी समय के बाद मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। वहीं जयनारायण स्कूल, मोहता महाविद्यालय एवं पुराने सरकारी अस्पताल के पास भी समय के बाद भी लोगों की भीड़ लगी रही।


दोपदर तक हल्का रहा मतदान
प्रातः 7:00 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही गांव लम्बोर, बेरासर जैतपुर ,ढाणी मोजी, रेबारी बास ,दँदेऊ मोहन सिंह ,चांदगोठी ,नीमा हमीरवास, बांगड़वा ,बेवड, कामाण, भोजाण, गगगड़वास, सुरतपुरा ,न्यागल बड़ी, न्यागल छोटी,हासियावास,भगेला,पहाड़सर गुलपुरा आदि गांव में दोपहर तक मतदान हल्का रहा । लेकिन दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर लाइन लगने शुरू हो गई जो मतदान के समय तक जारी रही।


मतदान करते हुए की सोशल मीडिया पर फोटों की वायरल
मतदान शुरू होते ही अनेक जगहों पर लोगों ने मतदान करते समय की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे ।जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लिया तथा सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई गई, इसके बाद लोगों ने भी राहत महसूस की। सोशल मीडिया पर मतदान करते हुए अश्लील हरकत के साथ फोटों वायरल की है। जिसके कारण तनावपूर्ण स्थिति बनने की आशंका बन गई । इस संबंध में रिटर्निग अधिकारी एसडीएम दीपांशु सागवान ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिया।


पूर्व विधायक की पौत्र वधू का नही पड़ा वोट
बेवड गांव में पूर्व विधायक शीशराम पूनिया के पुत्र रामकुमार की पुत्र वधू सरिता गुड़गांव से वोट डालने के लिए अपने ससुराल बेवड गांव पहुंची तथा मतदान केंद्र में पहुंचते ही पता चला कि उनका वोट कोई और डाल गया। जिससे एक बार माहौल तनावपूर्ण बन गया, लेकिन अधिकारियों ने 20 मिनट का समय मांगा और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की इस सबसे चर्चित सीट पर सबसे अधिक वोट पड़े, तीन चुनाव का टूटा रिकॉर्ड

Hindi News / Churu / राजस्थान चुनाव: इस गांव में कोई और डाल गया पूर्व विधायक की पौत्र वधू का वोट, तनावपूर्ण बन गया माहौल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.