
Rajasthan Politics : चूरू सांसद राहुल कस्वां बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे। कल दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता कस्वां को सदस्यता दिलाएंगे। दरअसल, बीजेपी ने इस बार चूरू सांसद राहुल कस्वां को टिकट नहीं दिया। जिसके बाद से ही उनके बीजेपी छोड़ने की अटकलें थी। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की जानकारी के बाद इन कयासों पर अब विराम लग जाएगा।
बता दें कि राहुल कस्वां चूरू लोकसभा सीट से 2 बार के सांसद हैं। पहली बार बीजेपी ने उन्हें 2014 के चुनाव में उतारा, तब से वह वहां के स्थानीय सांसद हैं। 2019 में उन्होंने कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को करीब साढ़े तीन लाख के अंतर से हराया था।
2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार पैरालंपिक एथलीट रहे देवेंद्र झाझड़िया को मैदान में उतारा है। टिकट कटने के बाद से ही नाराज चल रहे कस्वां ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। एक पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा, मैंने कभी कोई लालसा नहीं रखी, मेरी सदैव लालसा रही कि मेरे चूरू लोकसभा परिवार की समृध्दि के लिए हर मुमकिन प्रयास करता रहूं। फिर भी मेरे समझ न आया और न कोई बता पाया कि 'मेरा गुनाह क्या था' ? उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि कोई एक व्यक्ति चूरू लोकसभा के भविष्य को तय नहीं करेगा। चूरू लोकसभा के भविष्य को यहां की जनता तय करेगी।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद शुक्रवार (8 मार्च) को चूरू सांसद राहुल कस्वां पहली बार सादुलपुर पहुंचे। जहां पर वे अपने आवास पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों से रूबरू हुए। सांसद के आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। कस्वां ने समर्थकों से चर्चा की। अब ठीक 2 दिन बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया है।
सादुलपुर जाने से पहले सांसद राहुल कस्वां ने एक पोस्ट में हिंट दिया कि वो क्या फैसला लेने वाले हैं। उनके द्वारा जो पोस्टर सोशल साइट पर अपलोड किया गया, उसमें से कमल गायब दिखा। हालांकि, उन्होंने बायो और कवर फोटो में कोई परिवर्तन नहीं किया था। वैसे यह तो सबको पता है कि राजनीति में संकेतों का बड़ा महत्व होता है। ऐसे में दो दिन पहले की उन्होने बीजेपी छोड़ने के संकेत दे दिए, हालांकि ये स्पष्ठ नहीं था कि निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी के साथ जुड़ेगे।
Published on:
10 Mar 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
