चूरू

राजस्थान में फर्जी डिग्री बांटने वाले शातिर के घर पहुंची पुलिस, फेक डॉक्यूमेंट का जखीरा देख उड़े होश

Rajasthan Fake Degree case : जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी राजगढ़-चूरू की फर्जी डिग्री बांटने के मामले में गिरफ्तार किए दलालों के ठिकानों पर सर्च में बड़ी मात्रा में फर्जी डिग्रियां बरामद की हैं।

चूरूApr 14, 2024 / 08:50 am

Anil Prajapat

Rajasthan Fake Degree case : जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी राजगढ़-चूरू की फर्जी डिग्री बांटने के मामले में गिरफ्तार किए दलालों के ठिकानों पर शनिवार को सर्च में बड़ी मात्रा में फर्जी डिग्रियां बरामद की हैं। दलाल के घर फेक डॉक्यूमेंट का जखीरा देख पुलिस के भी होश उड़ गए।
एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि फर्जी डिग्री प्रकरण में गिरफ्तार प्रदीप कुमार शर्मा के सरदारशहर चूरू के घर की एडिशनल एसपी धर्माराम गिला ने तलाशी ली। तलाशी में ओपीजेएस की 20 मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट 25 खाली व 32 भरे हुए मिले हैं। प्रोविजनल सर्टिफिकेट 66 खाली व 8 भरे हुए मिले।
यह भी पढ़ें

Rajasthan : प्रियंका गांधी आज जालोर में भरेंगी हुंकार, अशोक गहलोत के बेटे के लिए मांगेगी वोट

इसके अलावा ओपीजेएस के चरित्र प्रमाण पत्र, यूनिवर्सिटी की 7 जाली मुहर, 44 उत्तर पुस्तिकाएं जिनमें से 3 भरी हुई मिली है। चार डायरियां मिली हैं, जिनमें डिग्री के संबंध में लाखों रुपए के लेन-देन का हिसाब लिखा है। दो लाख तीन हजार रुपए, लैपटॉप, को जब्त किया है। आरोपी प्रदीप की स्वयं की एमएससी, एमबीए, पीएचईडी इन कंप्यूटर साइंस डिग्री और संपत्ति के कागजात मिले हैं।
एसओजी ने राजगढ़ चुरू निवासी सुभाष पूनिया, उसका बेटा परमजीत बेरासर घुमान हाल पीटीआई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुर्जा बसेडी धौलपुर और प्रदीप कुमार शर्मा व प्रिंटर्स प्रेस के संचालक राजगढ़ चूरू निवासी राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

ERCP, आरक्षण और राम मंदिर पर कांग्रेस को खूब सुनाया, यूं समझे अमित शाह के भाषण का पूरा सार

Hindi News / Churu / राजस्थान में फर्जी डिग्री बांटने वाले शातिर के घर पहुंची पुलिस, फेक डॉक्यूमेंट का जखीरा देख उड़े होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.