चूरू

प्रॉपर्टी कारोबारी की लाठियों व सरियों से पीट-पीट कर हत्या, वारदात से फैली सनसनी, खाली हुआ पूरा होटल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

चूरूJul 27, 2018 / 10:03 pm

Kamlesh Sharma

तारानगर (चूरू)। कस्बे में गुरुवार देर रात फिल्मी स्टाइल में आए कुछ बदमाश एक होटल में बैठे शराब व प्रॉपर्टी कारोबारी युवक की लाठियों व सरियों से पीटते हुए घसीटकर गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए।
तारानगर व भादरा तहसील के बॉर्डर पर करीब 35 किमी दूर ले जाकर पीट-पीट कर उसकी हड्डी-पसली चूर-चूर कर दी और सिर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
होटल के कर्मचारियों में दहशत फैल गई और पूरा होटल खाली हो गया। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे शराब व प्रॉपर्टी कारोबार को लेकर हुई आपसी रंजिश मान रही है। हालांकि होटल संचालक सहित कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हो गया है।
होटल संचालक पर भी लगाया आरोप
दोनों गाडिय़ों में कालवास निवासी राजेन्द्र जाट उर्फ राजा, धीरवास बड़ा निवासी विनोद जाट, भादरा तहसील के गांव कलाना निवासी कृष्ण जाट, भाडी निवासी जयदीप जाट उर्फ सायमंड, राजगढ़ तहसील के गांव सूरतपुरा निवासी मिड-वे होटल संचालक रमेश जाट, हरियाणा के आदमपुर तहसील के गांव चूली निवासी विनोद जाट व 5-7 अन्य लोग लाठी व सरिया लेकर आए। आरोपितों ने होटल में घुसकर होटल की छत पर बैठे सुरेश जाट पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया।
सुरेश आरएसी में कर चुका है नौकरी
मृतक सुरेश करीब 13-14 साल पहले दिल्ली आरएसी में सिपाही के पद पर कार्यरत था। लेकिन आरएसी विभाग ने उसे किन्ही कारण से सिपाही के पद से हटा दिया।

मृतक पर भी दर्ज हैं कई मामले
तारानगर पुलिस के मुताबिक मृतक सुरेश जाट के खिलाफ तारानगर थाने में हत्या, हत्या का प्रयास व मारपीट के करीब पांच-छह मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया पर लेकिन वे हत्यारों की तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। राजगढ एएसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने परिजनों को तीन दिन में आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया। जिस पर परिजन पोस्टमार्टम कराने पर राजी हो गए। पुलिस ने दोपहर तीन बजे सुरेश जाट के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सुमेरसिंह की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Churu / प्रॉपर्टी कारोबारी की लाठियों व सरियों से पीट-पीट कर हत्या, वारदात से फैली सनसनी, खाली हुआ पूरा होटल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.