scriptचूरू में गरमाई सियासत, कस्वां की सभा से BJP तो झाझड़िया की सभा से राठौड़ ‘गायब’ | Politics heated up in Churu before Lok Sabha election, BJP missing from Rahul's meeting and Rathore missing from Devendra meeting | Patrika News
चूरू

चूरू में गरमाई सियासत, कस्वां की सभा से BJP तो झाझड़िया की सभा से राठौड़ ‘गायब’

कस्वां ने न तो भाजपा छोड़ने की बात कही और न ही कांग्रेस में जाने का संकेत दिया। हालांकि यह कह कर लोगों को चौंका दिया कि …जो पकड़ा है जनता का हाथ अब नहीं छोड़ेंगे उनका साथ…।

चूरूMar 09, 2024 / 08:01 am

Anil Prajapat

politics_in_churu.jpg

चूरू। महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को जिले में दो स्थानों पर राजनीतिक कार्यक्रम हुए। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। वहीं, टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे सांसद राहुल कस्वां ने सादुलपुर में अपने आवास पर सभा की। सभा में भाजपा का एक भी झंडा व बैनर नजर नहीं आया।

कस्वां ने न तो भाजपा छोड़ने की बात कही और न ही कांग्रेस में जाने का संकेत दिया। हालांकि यह कह कर लोगों को चौंका दिया कि …जो पकड़ा है जनता का हाथ अब नहीं छोड़ेंगे उनका साथ…। कस्वां ने जनता से दो दिन का समय मांगा और कहा यह चुनाव कस्वां का नहीं चूरू की जनता का है।

 

politics_in_churu-1.jpg
कस्वां ने भाजपा के किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि मैं सोचता था, पार्टी किसी व्यक्ति की नहीं, समूह की होती है। Òजयचंदों के बीच रहने वाले जयचंद, अब जयचंदों की बात करते हैं।Ó लोग इसे विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजेन्द्र राठौड़ की ओर से चूरू की सभा में दिए बयान से जोड़कर देख रहे हैं।
politics_in_churu-2.jpg
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझडि़या के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान हुई सभा में भाजपा ने एकजुटता दिखाई। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भी आए। हालांकि सभा से राजेन्द्र राठौड़ अनुपिस्थत रहे।

Hindi News / Churu / चूरू में गरमाई सियासत, कस्वां की सभा से BJP तो झाझड़िया की सभा से राठौड़ ‘गायब’

ट्रेंडिंग वीडियो