चूरू

पुलिस पर हमला, पिता-पुत्र सहित 20 के विरुद्ध मामला दर्ज

चूरू. हरियाणा की लुहारू थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को पहाड़ी गांव में तारानगर पुलिस पर हमला करने के मामले में शुक्रवार को पिता-पुत्र सहित 20 अन्य के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। वहीं हमले के आरोपी शुक्रवार को दूसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे।

चूरूDec 29, 2018 / 12:21 pm

Rakesh gotam

पुलिस पर हमला, पिता-पुत्र सहित 20 के विरुद्ध मामला दर्ज

चूरू.
हरियाणा की लुहारू थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को पहाड़ी गांव में तारानगर पुलिस पर हमला करने के मामले में शुक्रवार को पिता-पुत्र सहित 20 अन्य के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व हत्या के प्रयास का मामला
दर्ज किया। वहीं हमले के आरोपी शुक्रवार को दूसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे। तारानगर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र चारण ने बताया कि २५ दिसम्बर की रात तारानगर-सादुलपुर मार्ग पर एक में ७० कार्टन अवैध शराब ले जाते हुए भिवानी जिले के गांव सेणीबास निवासी प्रदीप विश्नोई को गिरफ्तार कर जीप जब्त की थी। प्रदीप ने पुलिस पूछाताछ में बताया कि उसने ये शराब भिवानी जिले के गांव पहाड़ी निवासी अक्षय जाट से खरीदी थी। इस पर तारानगर पुलिस गुरुवार शाम गांव पहाड़ी पहुंची। पूछताछ के लिए अक्षय के घर पर दबिश दी तो अक्षय व तीन-चार अन्य लोग काले शीशे की कार में बैठे थे। इस पर पुलिस ने कार के शीशे तोड़े और अक्षय को पकडऩे का प्रयास किया। कार में बैठे अक्षय व अन्य लोगों ने पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास कर मौके से फरार हो गए। इसी बीच अक्षय के परिजन लाठी व जेलियां लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस दल पर हमला कर दिया। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। थानाधिकारी चारण ने अक्षय व उसके पिता सतवीर के खिलाफ लुहारू में हत्या के प्रयास व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। अक्षय अजय जैतपुरा हत्याकांड में ५ हजार रुपए का इनामी अपराधी है जो फरार रहा है।
 

स्टोर से हेराफेरी करने पर तकनीकी सहायक निलंबित

चूरू. जोधपुर डिस्कॉम के सरदारशहर शहरी कार्यालय के स्टोर से सामान की हेरोफेरी व गबन करने के मामले में शुक्रवार को एक तकनीकी सहायक को निलंबित कर दिया गया। डिस्कॉम के एसई एनसी मीणा के मुताबिक वर्तमान में बीदासर के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत तकनीकी सहायक नोरतन दर्जी पहले सरदारशहर के सिटी कार्यालय में नियुक्त था। इस दौरान इसने स्टोर में कंडक्टर सहित अन्य सामान की हेराफरी व गबन कर पद का दुरुपयोग किया। कर्मचारी ने करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के सामान की हेराफेरी की। गत दिनों हुई एजी ऑडिट में मामले का खुलासा हुआ था। जिस पर कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। डिस्कॉम के वरिष्ठ लेखाधिकारी एमएल मांझू ने बताया कि निलंबन काल के दौरान तकनीकी सहायक का मुख्यालय उपखंड कार्यालय तेहनदेसर रहेगा।

Hindi News / Churu / पुलिस पर हमला, पिता-पुत्र सहित 20 के विरुद्ध मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.