चूरू

Photo gallery: – नम आंखों से सैनिक को दी अंतिम विदाई, अंत्येष्टि में उमड़े लोग

चूरू. साहवा. थाना क्षेत्र के गांव धीरवास छोटा व लुडनियां के बीच सड़क हादसे में धीरवास छोटा निवासी भारतीय थल सेना के सिपाही महीपाल राहड़ की मृत्यु हो गई। सैन्य सम्मान के साथ सार्वजनिक श्मशान घाट में की गई अंत्येष्टि में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। बीकानेर से 8 गार्ड यूनिट के कैप्टन संजय ङ्क्षसह चौहाण के नेतृत्व में आई गार्ड टुकड़ी के 11 जवानों ने नायब सूबेदार अक्षयलाल के निर्देशन में हवाई फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

May 25, 2023 / 12:38 pm

Vijay

1/6

चूरू. साहवा. थाना क्षेत्र के गांव धीरवास छोटा में भारतीय थल सेना के सिपाही महीपाल राहड़ की अंतिम यात्रा में उमड़े ग्रामीण।

2/6

चूरू. साहवा. थाना क्षेत्र के गांव धीरवास छोटा में भारतीय थल सेना के सिपाही महीपाल राहड़ की अंतिम यात्रा से पहले अंतिम दर्शन करती शहीद की पत्नी।

3/6

चूरू. साहवा. थाना क्षेत्र के गांव धीरवास छोटा में भारतीय थल सेना के सिपाही महीपाल राहड़ की अंतिम यात्रा से पहले अंतिम दर्शन करते शहीद के परिजन।

4/6

चूरू. साहवा. थाना क्षेत्र के गांव धीरवास छोटा में भारतीय थल सेना के सिपाही महीपाल राहड़ को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते विधायक नरेन्द्र बुडानिया व अन्य।

5/6

चूरू. साहवा. थाना क्षेत्र के गांव धीरवास छोटा में भारतीय थल सेना के सिपाही महीपाल राहड़ को अंतिम संस्कार से पूर्व सलामी देते सेना के जवान।

6/6

चूरू. साहवा. धीरवास छोटा निवासी भारतीय थल सेना के सिपाही महीपाल राहड़। (फाइल फोटो)

Hindi News / Photo Gallery / Churu / Photo gallery: – नम आंखों से सैनिक को दी अंतिम विदाई, अंत्येष्टि में उमड़े लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.