चूरू

संक्रमण की लापरवाही पर हर दिन पांच हजार का दंड, निरीक्षण में मिली खामियां

गांव गाजसर में बायो मेडिकल वेस्ट डालने के मामले को लेकर राजस्थान पत्रिका में शुक्रवार को… संक्रमित कचरे पर जिम्मेदार नहीं लगा पा रहे रोक, चार दिन से खड़ा है ऑटो टिपर… शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। शुक्रवार देर शाम को जिला परिषद के एसीओ व जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सक्षम गोयल राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचे। एसीओ ने अस्पताल की केंद्रीय लेब सहित केंद्रीय स्टोरेज व कई वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

चूरूDec 16, 2023 / 07:53 pm

Devendra

चूरू. गांव गाजसर में बायो मेडिकल वेस्ट डालने के मामले को लेकर राजस्थान पत्रिका में शुक्रवार को… संक्रमित कचरे पर जिम्मेदार नहीं लगा पा रहे रोक, चार दिन से खड़ा है ऑटो टिपर… शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। शुक्रवार देर शाम को जिला परिषद के एसीओ व जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सक्षम गोयल राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचे। एसीओ ने अस्पताल की केंद्रीय लेब सहित केंद्रीय स्टोरेज व कई वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की झुंझुनूं टीम भी मौके पर आई। टीम को निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद केंद्रीय भंडार गृह में अस्पताल के संक्रमित कचरे के ढेर मिले। जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने अस्पताल पर प्रतिदिन पांच हजार जुर्माना लगाने को लेकर राज्य प्रदूषण बोर्ड को पत्र भेजा है। अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने तक जुर्माना राशि वसूली जाएगी। इसके अलावा अस्पताल में कई खामियां पाई गई। निरीक्षण के दौरान अस्ताल के अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झुंझुनूं के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनोटवाल, सहायक अभियंता विकास दुलारिया, मीनल पूनिया व गांव गाजसर के अनिल चौधरी मौजूद थे।

दस्तावेजों में खाने खाली क्यों

एसीओ सक्षम गोयल ने निरीक्षण के दौरान बायो मेडिकल वेस्ट से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी की। दस्तावेजों में कई सूचियों में खाली खाने पड़े होने को लेकर नारराजगी जताते हुए एसीओ ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झुंझुनूं की सहायक अभियंता मीनल पूनिया से कहा कि ये सब नहीं चलेगा। बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण संबंधी दस्तावेज पूरे होने चाहिए। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

केंद्रीय स्टोरेज में मिला संक्रमित कचरे का ढेर

एसीओ व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सेंट्रल स्टोरेज में अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्ट का भंडार मिला। जिस पर टीम ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल से सवाल किए कि जब संक्रमित कचरे के निस्तारण की निविदाएं की हुई हैं। संबंधित फर्म को सरकार प्रतिदिन कचरा उठाने व निस्तारण का भुगतान कर रही है। इसके बाद भी अस्पताल परिसर में खतरनाक साबित हो रहे संक्रमित कचरे के ढेर क्यों लगे हैं।

पांच हजार रोजाना का लगेगा जुर्माना

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झुंझुनूं के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनोटवाल ने बताया कि अस्पताल में निरीक्षण के दौरान बायो मेडिकल वेस्ट पाया गया है। जो कि एक गंभीर खामी है। इसके लिए जयपुर मुख्यालय को अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा गया है। पत्र में जुर्माने के तौर पर पांच हजार की राशि प्रतिदिन वसूलने की बात लिखी गई है।

पहले भी निरीक्षण में मिली कई खामियां

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झुंझनूं के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनोटवाल ने बताया कि हाल ही में एक माह पूर्व नवम्बर में अस्पताल का निरीक्षण किया था। उस वक्त बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण व संग्रहण को लेकर कई बड़ी खामियां मिली थीं। इस समय अस्पताल प्रशासन को कमियों में सुधार की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन कमियों में सुधार को लेकर गंभीर नहीं दिखा है। अब महकमे के आला अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है।

कमेटी की रिपोर्ट के बाद करेंगे कार्रवाई

गांव गाजसर की सीमा में अस्पतालों के संक्रमित कचरे डालने के प्रकरण को लेकर एसीओ सक्षम गोयल ने कहा कि इसके लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया ैहै। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कलक्ट्रेट में हुई बैठक

गांव गाजसर में बायो मेडिकल वेस्ट डालने को लेकर ग्रामीणों सहित जन जागरूकता सेवा संस्थान की ओर से एनजीटी में शिकायत की गई थी। ग्रामीण अनिल चौधरी ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर एसीओ सक्षम गोयल की मौजूदगी में शुक्रवार दोपहर को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झुंझुनूं के अधिकारियों व ग्रामीणों की बैठक हुई। इस मौके पर एसीओ ने गांव की सरहद में बायो मेडिकल वेस्ट सहित नगरपरिषद की ओर से डाले जा रहे शहर के प्लास्टिक व सोलिड वेस्ट पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके अलावा बायो मेडिकल वेस्ट डालने वाले जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।

इनका कहना है :

एनजीटी को बायो मेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण नहीं होने की शिकायतें मिल रही थी। निरीक्षण में इसे सही पाया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

सक्षम गोयल, एसीओ, चूरू

बायो मेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण नहीं करने का मामला गंभीर है। राजकीय डीबी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान बायो मेडिकल वेस्ट के ढेर मिले हैं। अस्पताल पर पांच हजार जुर्माना लगाने सहित कार्रवाई करने के लिए राज्य प्रदूषण् नियंत्रण बोर्ड के आला अधिकारियों को लिखा गया है। जब तक अस्पताल प्रशासन इसमें सुधार नही करेगा। जुर्माना जारी रहेगा।

दीपक धनोटवाल , क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, झुंझुनूं।

Hindi News / Churu / संक्रमण की लापरवाही पर हर दिन पांच हजार का दंड, निरीक्षण में मिली खामियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.