चूरू. सुजानगढ़. जिला बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 व मेगा हाईवे 6ठे दिन गुरुवार को भी जाम रहे, वहीं बाजार खुलने से शहरवासियो ने राहत की सांस ली। इधर, आन्दोलन के समर्थन में अनेक मौहल्लो से जुलूस निकले जो धरना स्थल गुलेरिया तिराहे व बोबासर पुलिया तक पहुंचे। उधर, जयपुर में विधायक मनोज मेघवाल कांग्रेसजनो के साथ 5 दिनो से डेरा डाले वरिष्ठ नेताओ को अवगत करा रहे है ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निर्णायक वार्ता का इन्तजार कर रहे है।
चूरू•Mar 24, 2023 / 01:27 pm•
Vijay
बीदासर स्टेट हाईवे पर धरना देते प्रदर्शनकारी।
सालासर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंककर विरोध करते हुए ग्रामीण।
सुजानगढ़. पुलिस-प्रशासन से वार्ता करता शिष्टमंडल।
सुजानगढ़. धरनार्थियो को सम्बोधित करते नरेन्द्र गुर्जर।
सुजानगढ़. मोटरसाइकिल रैली धरना स्थल पर पहुंचती हुई।
सुजानगढ़. जयपुर में प्रदर्शन करते सुजला क्षेत्र के युवा।
सुजानगढ़. दुकाने खुलने से बस स्टैण्ड पर लौटी रौनक।
Hindi News / Photo Gallery / Churu / Patrika Photo Gallery: प्रशासन से आन्दोलनकारियों की वार्ता विफल, बाजार खुले, लेकिन रास्ते अब भी जाम