चूरू. गढ़ के पीछे स्थित मैरीगोल्ड वल्र्ड सीसै स्कूल में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए व टॉपर्स रहे सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। निदेशक अभिषेक चोटिया ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कौशल सिरोठिया, मयंक महर्षि, चेतना अग्रवाल, निष्ठा अग्रवाल, पलक गोस्वामी, सलोनी सेन, करण, करण जांगिड़, नंदिनी शर्मा ,भावेश शर्मा का माला, श्रीफल, रुमाल व गुलाल लगाकर सम्मानित किया। प्रथम श्रेणी से उतीर्ण 50 से अधिक विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
•Jun 05, 2023 / 01:37 pm•
Vijay
चूरू. सत्यार्थ इन्टरनेशनल स्कूल भालेरी में सम्मानित प्रतिभाएं।
चूरू. गढ़ के पीछे स्थित मैरीगोल्ड वल्र्ड सीसै स्कूल में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए व टॉपर्स रहे सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया।
रतनगढ़. केपीएस स्कूल में सम्नान समारोह मे मौजूद प्रतिभाएं।
चूरू. समर्पित साइंस स्कूल मे टॉपर्स को गुलाल लगाकर व मिठाई लगाकर सम्मान करते निदेशक
सरदारशहर. शाकम्भरी विद्यापीठ उमावि में सम्मानित प्रतिभाएं।
तारानगर. आदर्श विद्या मंदिर में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का स्वागत व सम्मान करते अतिथि।
Hindi News / Photo Gallery / Churu / Patrika Photo Gallery:- सम्मान पाकर खिल उठे प्रतिभाओं के चेहरे