चूरू. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए परिणाम में होनहार बेटियों ने परचम फहराया है। शानदार परिणाम रहने पर जिले में उत्साह का आलम है। जिले ने दसवीं के परिणाम में इस बार अच्छी उपलब्धि हासिल की है। इस बार परिणाम में 5.78 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले के परिणाम में लगातार सुधार देखा जा रहा है। जैसे ही परिणाम जारी हुआ। जिले में जश्न का माहौल हो गया।
•Jun 03, 2023 / 01:26 pm•
Vijay
तारानगर. दसवीं बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर डिंपल इंदौरिया का मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत करते माता-पिता, परिजन व शिक्षक।
सरदारशहर. श्री आदर्श ग्रुप ऑफ एज्युकेशन में बेहतर परिणाम का जश्न मनाते।
तारानगर. 10वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहने पर खुशी मनाते मॉडर्न प्रिंस स्कूल के शिक्षक।
तारानगर. टैगोर स्कूल में दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहने पर खुशी मनाते शिक्षक।
तारानगर मॉडर्न प्रिंस की डिंपल को 98 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर जश्न मनाते परिजन व विद्यालय स्टाफ ।
Hindi News / Photo Gallery / Churu / Patrika Photo Gallery: – बेटों से आगे रही हमारी बेटियां: चूरू जिले का परिणाम 90.29 प्रतिशत