सैकडों की तादाद में डटे किसान मिलकर अपनी दिनचर्या को यादगार बनाने में लगे हैं
चूरू. बीमा क्लेम देने की मांग को लेकर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पर चल रहे महापड़ाव स्थल पर किसानों की दिनचर्या देखने लायक है। सैकडों की तादाद में डटे किसान मिलकर अपनी दिनचर्या को यादगार बनाने में लगे हैं। सुबह से ही कलक्ट्रेट परिसर के पास चहल-पहल शुरू हो जाती है। किसान नहाकर खाना बनाने और पंगत में बैठाकर खिलाने का काम शुरू करते हैं। दोपहर 12 बजे तक उसी स्थान पर खाना खाकर वापस पड़ाव स्थल पर एकत्रित हो जाते हैं।
चूरू•Jun 08, 2023 / 01:05 pm•
Vijay
कुछ किसान तो रात को पड़ाव स्थल पर ही सोते हैं। इन किसानों के लिए गद्दे की व्यवस्थाएं की हुई है।
रसोइए की ओर से रोटियां बनाकर किसानों को परोसी जा रही है।
किसानों के महापड़ाव को देखते हुए पुलिस भी मौके पर तैनात है।
सुबह से ही कलक्ट्रेट परिसर के पास चहल-पहल शुरू हो जाती है। किसान नहाकर खाना बनाने और पंगत में बैठाकर खिलाने का काम शुरू करते हैं।
खाना खाने के समय में किसान छाछ, लस्सी, रोटी खाते नजर आए। रसोइए की ओर से रोटियां बनाकर किसानों को परोसी जा रही है। पंगत में बैठकर खाना खाने का नजारा अपने आप में आकर्षित करने वाला है।
सरदारशहर के तहसील कार्यालय में लेट कर प्रदर्शन करते कंवलासर गांव के किसान।
चूरू. महापड़ाव स्थल पर किसानों से वार्ता करते भाजपा नेता।
Hindi News / Photo Gallery / Churu / Patrika Photo Gallery:- कलक्ट्रेट पर महापड़ाव: यहीं सोना, यहीं मिलकर भोजन बनाना और खाना