चूरू. सुजानगढ़. छात्र की आत्महत्या को लेकर जहां शिक्षा विभाग ने स्थानीय राजकीय पीसीबी उमावि के प्रधानाचार्य सहित चार शिक्षको को निलम्बित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन पर दोनो ओर से दबाव बनाने की राजनीति शुरू हो गई है।
•Feb 03, 2023 / 12:55 pm•
Vijay
सुजानगढ़. धरने पर बैठे सैकड़ो शिक्षक।
सुजानगढ़. धरने पर बैठे छात्र समर्थक।
सुजानगढ़. पुलिस से तकरार करते शिक्षक नेता।
चूरू. शहर में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सम्पति हड़पने के लिए एक पत्नी ने अपने भाई, बेटे - बेटी व दामाद के साथ मिल ना सिर्फ अपने पति पर हमला किया बल्कि पति ङ्क्षजदा है या मृत ये जांचने के लिए मारपीट के बाद बेहोश हुए पति की लाइटर से अंगुली जला दी। जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो आरोपियों ने 60 वर्षीय व्यक्ति को कलेक्ट्रेट के सामने फेंक दिया।
Hindi News / Photo Gallery / Churu / Patrika Photo Gallery: निलम्बन के विरोध में एकजुट हुए कर्मचारी, दोनों पक्षों का धरना जारी