चूरू. थार अंचल चूरू में बर्फानी सर्दी का सितम जारी है, शीतलहर के कारण पारा जमाव बिन्दू से नीचे आ गया है। हालात यह है कि यहां फसलों पर ओस की बूंदें और बर्तनों में रखा पानी जमकर बर्फ बन गया। शिव कॉलोनी में पानी की टंकी के नीचे बर्फ की लटकन धूप खिलने के बाद भी नजर आई। आसमान पूरी तरह साफ रहने और उत्तरी हवाओं की बदौलत पारा माइनस में चला गया है। यहां मौसम विभाग ने -0.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया है।
चूरू•Jan 04, 2023 / 01:03 pm•
Vijay
चूरू में मंगलवार सुबह ओम कॉलोनी में पानी की टंकी के नीचे जमी बर्फ।
बूंदों का श्रृंगार, बनी मोती सी माला राजलदेसर. बदलते मौसम में प्रकृति भी यदा-कदा अपनी अमूल्य व अनूठी कला की बानगी धरती पर छोड़ देती है । एक बगिया में पौधों की टहनियों पर बने मकड़ी के जाले पर कड़ाके की सर्दी के बीच ओस की जमी बूंदों ने प्रकृति का ऐसा अलौकिक श्रृंगार किया, जिसकी आभा देखते ही बनती है।
बूंदों का श्रृंगार, बनी मोती सी माला राजलदेसर. बदलते मौसम में प्रकृति भी यदा-कदा अपनी अमूल्य व अनूठी कला की बानगी धरती पर छोड़ देती है । एक बगिया में पौधों की टहनियों पर बने मकड़ी के जाले पर कड़ाके की सर्दी के बीच ओस की जमी बूंदों ने प्रकृति का ऐसा अलौकिक श्रृंगार किया, जिसकी आभा देखते ही बनती है।
सांखू फोर्ट क्षेत्र के एक खेत में लहलहा रही फसल।
साहवा. सुबह सवा ७ बजे घने कोहरे की आगोश में राजकीय सीएचसी
Hindi News / Photo Gallery / Churu / PATRIKA PHOTO Gallery- चूरू का पारा @-0.9:– फसलों पर जमी बर्फ की चादर, बर्तनों में पानी बन गया बर्फ