scriptPATRIKA PHOTO Gallery: चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी | Patrika News
चूरू

PATRIKA PHOTO Gallery: चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी

चूरू. बीदासर. कस्बे में अनेक स्थानों पर चंगों की थाप पर देर रात्रि तक चलने वाले चंग नृत्य को देखने के लिए दर्शकों का हजुम उमड़ रहा है। गुरुवार रात्रि में विद्या भारती उच्च माध्यमिक स्कूल के तत्वाव धान में चंगोत्सव में राजलदेसर की टीम ने समां बांध दिया। राजलदेसर की पूनमचंद पाण्डे एण्ड पार्टी के कलाकारों ने चंग व ढप की थाप, ढोलक की रिदम और बांसुरी की धुन पर फाल्गुनी धमालो तथा राजस्थानी व फिल्मी गीतो पर शानदार प्रस्तुतियों से मोह लिया।

चूरूMar 04, 2023 / 01:33 pm

Vijay

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
1/11

बीदासर विद्या भारती स्कूल में चंगोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुतियाँ देते राजलदेसर के कलाकार।

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
2/11

सादुलपुर. रामबास मोहल्ले में स्थित श्री श्याम हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें झांकिया सजाई गईं थी। इसके अलावा श्री श्याम बाबा की सजी भव्य प्रतिमा के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्य बाजार घंटाघर के पास शिव और मयूर नृत्य तथा कच्छीघोड़ी नृत्य ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंदिर के शिव कुमार अत्री, योगेंद्र अत्री, रमेश अत्रि, रामवतार बैरासरिया अजय पंडित शोभायात्रा में व्यवस्थाओं को संभाला। मुख्य बाजार में गुलाब के फूलों की वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया गया। श्याम के जयकारों के साथ निकली शोभायात्रा।

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
3/11

सरदारशहर के पंचायत समिति के आगे चंग पर नृत्य करते कलाकार

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
4/11

सरदारशहर. श्री श्याम मंदिर आथुणा बास में चल रहे 51 वां श्याम महोत्सव के दौरान शुक्रवार को शाम शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई खेजड़ी श्याम मंदिर होते हुए वापिस मंदिर पहुंची। मंदिर में विभिन्न प्रकार की झांकिया सजाई गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्त चंगो पर थिरकते चल रहे है। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
5/11

सरदारशहर के सर्राफ भवन में प्रस्तुति देते कलाकार

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
6/11

सरदारशहर में लोकगीतों की प्रस्तुति देते पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
7/11

सुजानगढ़. श्री श्याम सखा मंडल की ओर से शुक्रवार को नयाबास कैलाशपुरी मन्दिर से दो दिवसीय श्याम महोत्सव के अन्तर्गत कलश व निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी। डीजे व बैंडबाजो के साथ निकली कलश यात्रा में श्याम भक्त पीले वस्त्र धारण किए भजनो पर नाचते हुए चल रहे थे। रथ पर सजे श्याम दरबार पर पुष्पवर्षा की गई। यात्रा मुख्य मार्गाे से होती हुई नयाबास क्लब स्थित श्याम दरबार पहुंची।

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
8/11

रतननगर. श्याम मंदिर में फागुन माह की एकादशी को श्याम ध्वजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्याम मंदिर से शुरू होकर परशुराम भवन, रघुनाथजी के मंदिर, मुख्य बाजार, आरके चतुर्वेदी मूर्ति सर्किल से होते हुए पुन: श्याम मंदिर पहुंची। डीजे के साथ निकली यात्रा में युवक व युवतियां श्याम बाबा के भजनों पर नाच रहे थे। यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गा रही थी। जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में विजय कुमार, रघुनाथ लढानिया, राधेश्याम इंदौरिया, अनिल इंदौरिया, श्याम इंदौरिया, विजय गोठवाल आदि शामिल थे।

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
9/11

राजलदेसर. फागोत्सव के तहत लोगों ने खूब उत्साह दिखाई दे रहा है शुक्रवार देर शाम सजे धजे ऊंट गाड़े पर युवक-युवतियों ने निकाला विशेष स्वांग।

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
10/11

रतननगर. श्याम मंदिर में फागुन माह की एकादशी को श्याम ध्वजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्याम मंदिर से शुरू होकर परशुराम भवन, रघुनाथजी के मंदिर, मुख्य बाजार, आरके चतुर्वेदी मूर्ति सर्किल से होते हुए पुन: श्याम मंदिर पहुंची। डीजे के साथ निकली यात्रा में युवक व युवतियां श्याम बाबा के भजनों पर नाच रहे थे।

PATRIKA PHOTO Gallery:  चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी
11/11

सांखू फोर्ट कस्बे होलिका दहन के लिए घरों में गाय के गोबर के ढाल, चांद, सूरज बनाती महिलाएं।

Hindi News / Photo Gallery / Churu / PATRIKA PHOTO Gallery: चंग और ढप का धमाल: राजा बलि के दरबार में मची रे होली, पगल्या री पायलड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.