Mehwish Kon Hai: तलाकशुदा और दो बच्चों की मां है महवीश
पाकिस्तान के लाहौर में जन्मी महवीश तलाकशुदा और दो बच्चों की मां है। उसके पहले पति से दो बेटे हैं। पीथीसर के रहमान की शादी साल 2011 में भादरा की फरीदा के साथ हुई थी। रहमान के भी दो बच्चे हैं और उसकी पत्नी पीहर भादरा में रह रही है। यह भी पढ़ें
रहमान तो कुवैत में, फिर अचानक भारत क्यों आ धमकी महवीश? सामने आए चौंकाने वाले राज
Mehwish Rahman News: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
पीथीसर का रहमान कुवैत में रह रहा है। महवीश से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। बाद में दोनों ने ऑनलाइन निकाह कर लिया। पाकिस्तानी कोर्ट में महवीश ने अपने दस्तावेज भी पेश किए। यह भी पढ़ें
यूं ही नहीं हुई थी रहमान की जिंदगी में पाकिस्तानी महिला महवीश की एंट्री, बड़ी फिल्मी है दोनों के रिश्तों की कहानी
भारत आकर खुश है महवीश
वहीं निकाह के बाद महवीश अपने दोनों बच्चों को बहन के पास छोड़कर अपने पति रहमान के साथ जिंदगी बिताने के लिए चूरू पहुंच गई है। अटारी बॉर्डर पर उसके ससुराल वाले लेने पहुंचे थे। वहीं रहमान के मामा का कहना है कि जल्द ही महवीश को भारत की नागरिकता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं रहमान भी कुछ ही दिनों में भारत लौट आएगा। महवीश ने कहा कि राजस्थान आकर वह बहुत खुश है यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के लोग भी अच्छे हैं।देखें वीडियो-
Hindi News / Churu / Pakistani Mehwish Love Story: पाकिस्तान से राजस्थान आकर कैसा लग रहा? जानिए क्या बोली महवीश