12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

churu fraud news : नर्सिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर एक लाख पांच हजार

churu fraud news: पुलिस के मुताबिक दूधवाखारा निवासी रावतमल मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि वह और गांव के भूपेन्द्र कुमार ने 12वीं पास कर रखी थी। आगे की पढ़ाई के लिए नर्सिंग में जाने की इच्छा थी।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Jun 23, 2022

churu fraud news : नर्सिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर एक लाख पांच हजार

churu fraud news : नर्सिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर एक लाख पांच हजार

churu fraud news : चूरू, नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने के बहाने एक लाख पांच हजार ठगने का मामला दूधवाखारा थाने में दर्ज किया गया है। ठग ने स्टूडेंटस से रूपए लेकर उनका एडमिशन भी नर्सिंग कॉलेज में नहीं करवाया। दूसरी और उनके डॉक्यूमेंट भी नहीं लौटाये। पुलिस के मुताबिक दूधवाखारा निवासी रावतमल मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि वह और गांव के भूपेन्द्र कुमार ने 12वीं पास कर रखी थी। आगे की पढ़ाई के लिए नर्सिंग में जाने की इच्छा थी।

भूपेन्द्र के भाई मनेन्द्र कुमार ने कहा कि हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव बुढास का सरजीत सीकर की एक निजी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने की बात कह रहा है। जब पीडि़त सहित सावतरी इंदलिया, सुरेश देवी, ज्योति प्रकाश व रमेश उसके गांव में आरोपी से मिले। तब उसने बताया कि अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखने सहित एक लाख 65 हजार रुपए देने की बात कही। उसने डॉक्यूमेंट और 15 हजार रूपए के हिसाब एडवांस पेमेंट करने के लिए कहा। झांसा दिया कि बकाया रूपए कॉलेज में एडमिशन होने के बाद आपको मिलने वाली छात्रवृति से ले लूंगा। तब एक दिन सरजीत हमारे गांव आया और हम छह जनों से 15 हजार रूपए के हिसाब से रुपए ले लिए। इसके अलावा हमारे डॉक्यूमेंट, मार्कशीट व तीन-तीन फोटो ले गया। काफी समय तक जब सरजीत का कोई जवाब नहीं था और हमने सीकर जाकर नर्सिग कॉलेज में संपर्क कर पता किया तो हमारा एडमिशन नहीं हुआ।

सभी लोगो ंने सरजीत से संपर्क किया तो उसने कहा कि 15 हजार रूपए कम पड़ रहे है आप मुझे 15 हजार रूपए और भेजो। तब उसे ऑनलाइन 15 हजार रूपए भेज दिए। इसके बाद भी आरोपी ने हमारा नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं करवाया। उसके गांव जाकर संपर्क किया तो लोगों ने बताया कि आरोपी और उसके पिता ने कहा कि हमारा तो यहीं काम है। आपको जो करना है वो करो। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल रोहताश कर रहा है।