scriptVIDEO : अनशन पर बैठे विधायक राजकुमार शर्मा ने दी चेतावनी | nawalgarh mla Rajkumar Sharma warns police | Patrika News
चूरू

VIDEO : अनशन पर बैठे विधायक राजकुमार शर्मा ने दी चेतावनी

एक युवती का ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिरे झुंझुनूं के नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा बीती रात से अनशन पर है।

चूरूDec 08, 2018 / 06:07 pm

Santosh Trivedi

raj kumar sharma

अनशन पर बैठे विधायक राजकुमार शर्मा ने दी चेतावनी

चूरू। एक युवती का ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिरे झुंझुनूं के नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा बीती रात से अनशन पर है।

आरोप है कि मामले में वायरल ओडियो और वीडियो के साथ उन पर लगाया गया मुकदमा भाजपा की साजिश है। जिसके खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
शर्मा का कहना है कि यदि वह दोषी है तो पुलिस और प्रशासन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा? उनकी मांग है कि 11 दिसम्बर को चुनाव परिणाम से पहले इस मामले की जांच करवा कर स्थिति स्पष्ट की जाए।
उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कल से वह गांधीवादी तरीका छोड़ भगत सिंह का तरीका अपनाएंगे। जिसमें कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। उन्होंने खुद का मेडिकल चेकअप नहीं कराने पर भी एसडीएम और प्रशासन पर सवाल उठाए।
नवलगढ़ की सियासत में भूचाल ला देने वाला यह मामला उस समय सामने आया जब पीडि़त युवती ने अपना एक वीडियो जारी किया और उसमें नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा पर कई आरोप लगाए और लोगों से न्याय दिलवाने के लिए मदद की अपील की। युवती का वीडियो सामने आने के बाद कई ऑडियो भी जारी हुए। यह मुद्दा इन दिनों न केवल नवलगढ़ की राजनीति में गरमाया हुआ है, बल्कि सोशल मीडियो में ऑडिया-वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं।

Hindi News / Churu / VIDEO : अनशन पर बैठे विधायक राजकुमार शर्मा ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो