चूरू

churu news- पालिका उपाध्यक्ष ने कहा- पालिका की भूमि पर कब्जा करने में कुछ जनप्रतिनिधि भी भूमाफियाओं के साथ

चूरू. बीदासर. नगरपालिका सभागार में मंगलवार को खसरा संख्या 1734 के स्वामित्व से संबंधित विवाद के निस्तारण को लेकर पालिका अध्यक्ष सीताराम भोभरियां की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक शुरू होते ही पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि यह भूमि पालिका के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, यहां कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है।

चूरूDec 14, 2022 / 01:43 pm

Vijay

churu news- पालिका उपाध्यक्ष ने कहा- पालिका की भूमि पर कब्जा करने में कुछ जनप्रतिनिधि भी भूमाफियाओं के साथ

पालिका की भूमि से अवैध निर्माण पर रोक का निर्णय
नगरपालिका सभागार में बैठक : नगरपालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कसी कमर
चूरू. बीदासर. नगरपालिका सभागार में मंगलवार को खसरा संख्या 1734 के स्वामित्व से संबंधित विवाद के निस्तारण को लेकर पालिका अध्यक्ष सीताराम भोभरियां की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक शुरू होते ही पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि यह भूमि पालिका के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, यहां कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिस पर पार्षदों ने कहा कि यह भूमि नगरपालिका की है तो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
बैठक में सर्वसहमति से कब्जा छुडवाने का निर्णय किया गया। पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा ने कहां कि बड़े दु:ख की बात है कि पालिका की सम्पत्ति पर कब्जा करवाने में कुछ जनप्रतिनिधि भी भूमाफियाओं के साथ है। इस पर पार्षद बाबूलाल करड़वाल ने कहा कि उक्त भूमि कूड़क की हुई है जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। छीपा ने कहा कि कोर्ट में मामला खसरा संख्या 1731 का चल रहा है ना कि 1734 का। ये भूमि नगरपालिका के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। बैठक के दौरान पार्षद बाबूलाल करड़वाल ने काम के बदले ईओ हिमांशु अग्रवाल पर चार लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया और कहा कि रुपए नहीं देने पर आपात बैठक बुलाकर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इस पर ईओ ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है मैंने कलेक्टर को पत्र लिखकर निष्पक्ष अधिकारी नियुक्त करने का भी निवेदन किया था। पूर्व में उक्त भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भी जारी किए थे। दूसरी ओर पालिका उपाध्यक्ष ने ईओ पर लगाएं आरोपों पर करड़वाल को जवाब देते हुए कहां कि अगर किसी अधिकारी ने आपसे रुपए मांगे है तो उसके लिए भ्रष्टाचार निरोधक विभाग है आप वहां से रूपये देकर ट्रेप करवा देते। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर, पार्षद बेगराज नाई, पुसाराम चौहान सहित अनेक पार्षदों ने कहां कि खसरा संख्या 1734 पर जो परिवार वर्षो से निवास कर रहें है उनके घरों को ना उजाड़ कर उन्हें पट्टे जारी किएं जावें तथा खाली भूमि को नगरपालिका के कब्जे में सुरक्षित किया जाएं। जिसका सभी ने समर्थन किया।
बैठक के अन्त में पालिका की भूमि को तुरंत प्रभाव से स्वामित्व अधिकार में लेने का फैसला लिया गया। बैठक के बाद ही नगरपालिका की और से कब्जा छुडवाने की पूरी तैयारियां कर ली गई थी। लेकिन पुलिस जाब्ता नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी। अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि नगरपालिका टीम की ओर से कब्जा छुडवाने की तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन पुलिस जाब्ता नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी।
हत्या के मामले की जांच कराने की मांग
तारानगर. एसएफआई कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी सुभाष भडिय़ा को ज्ञापन देकर राजपुरा गांव के पंकज प्रजापत हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर उनके परिवार वालों को न्याय दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि गांव राजपुरा निवासी 15 वर्षीय पंकज प्रजापत करीब डेढ़ माह पूर्व लापता हुआ था जिसका शव सोमवार को गांव राजपुरा के खंदेड़ की मिट्टी में दबा हुआ मिला। इससे जाहिर होता है कि उसकी हत्या की गई। कार्यकर्ताओं ने पंकज प्रजापत के हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर मामले का खुलासा करने, हत्यारों को गिरफ्तार कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने एवं उन्हें आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है। एसएफआई के जिलाध्यक्ष नितेश उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष सौरभ बुंदेला, आदि कार्यकर्ता ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।

Hindi News / Churu / churu news- पालिका उपाध्यक्ष ने कहा- पालिका की भूमि पर कब्जा करने में कुछ जनप्रतिनिधि भी भूमाफियाओं के साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.