काउंसलर वर्षा कंवर ने बालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अफजल बताया। बालक ने बताया कि वह सहारनपुर जिला गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है। मम्मी ने मुझे मोबाइल फोन चलाने के लिए नहीं दिया तो घर से बाहर निकल कर बिना टिकट के ट्रेन में बैठ गया। ट्रेन से वह यहां पहुंच गया।
जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि बालक इससे ज्यादा जानकारी देने में सक्षम नहीं है। उसे रात्रि विश्राम के लिए राजकीय संप्रेषण गृह में अस्थाई प्रवेश दिलाया गया है। बालक से अच्छे माहौल में लाकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्रवाई में हेल्पलाइन के सुपरवाइजर नरपत सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष कुमार, अमन छापरवाल, निखिल सिंह, रूपेंद्र रिडखला का सहयोग रहा।