चूरू

प्रवासी मजदूरों की हरियाणा सीमा पर की जाएगी जांच

हरियाणा सीमा पर पहुंचने वाले मजदूरों के लिए पांच सौ बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाने की कार्रवाई की जाएगी।

चूरूApr 27, 2020 / 04:16 pm

Brijesh Singh

प्रवासी मजदूरों की हरियाणा सीमा पर की जाएगी जांच

सादुलपुर. कोरोना महामारी अन्तर्गत राज्य सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है तथा हरियाणा सीमा पर पहुंचने वाले मजदूरों के लिए पांच सौ बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाने की कार्रवाई की जाएगी। कलक्टर संदेश नायक तथा जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने रविवार को हरियाणा सीमा का मौका-निरीक्षण किया तथा सरकार के आदेशानुसार प्रवासी मजदूरों की जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड संबंधी स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

जानकारी अनुसार हरियाणा सीमा पर स्थित गांव श्योपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान एवं उसके सामने एक होटल का निरीक्षण किया गया तथा प्रवासी मजदूरों को आइसोलेट करने के लिए चिन्हित किया। आगामी दो-चार दिनों में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी मजदूर को घर पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से बसों में मजदूर सीमा पर पहुंचेगे। जहां पहले से तैयार कैम्प में सभी मजदूरों की जांच कर उनको घरों तक भेजने की कार्रवाई की जाएगी तथा संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम इंद्राजसिंह, तहसीलदार पंकज गढ़वाल, विकास अधिकारी वीरपाल, एएसपी भरतराज, थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आदि उपस्थित थे।

चूरू की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें..

Hindi News / Churu / प्रवासी मजदूरों की हरियाणा सीमा पर की जाएगी जांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.