चूरू. शहर के वार्ड ३१ निवासी ५५ वर्षीय व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सदर पुलिस थाना के मुताबिक वार्ड३१ निवासी भंवरू खां ने रिपोर्टदी कि उसके चाचा मजीद खान (५५) बुधवार की रात ढाढऱ की रोही में खेत बुआईकर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर पलटगया और नीचे बदने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्टपर मामला दर्जकर लिया और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
रतनगढ़ञ्चपत्रिका. गांव बंडवा में खेत में गुरुवार को कीटनाशक दवा का स्प्रे करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक भागीरथ नायक (40) अपने खेत में कृषि कार्य के दौरान कीटनाशक दवा का स्प्रे कर रहा था। कीटनाशक के दुष्प्रभाव से उसकी तबीयत बिगड़ गई। भागीरथ को कस्बे के राजकीय सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चूरू. जान से मारने की नियत से पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने के तीन आरोपियों को गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। कोतवाली थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा ने बताया कि बुधवार को राजकार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिसकर्मियों पर प्राण घातक हमला करने के आरोप में फरियाद खान, शहनवाज उर्फ धोलू व प्रद्युमन सिंह को कलक्ट्रेट के पास गिरफ्तार किया गया था।