scriptनेता जी ने नक्शा पास हुए बिना कर दिया अग्रसेन नगर आरओबी का शिलान्यास | Leader made the map without passing the map. | Patrika News
चूरू

नेता जी ने नक्शा पास हुए बिना कर दिया अग्रसेन नगर आरओबी का शिलान्यास

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के डर से नेता जी ने बिना नक्शा स्वीकृत हुए ही आरओबी का शिलान्यास कर छोड़ दिया। जबकि आरओबी का निर्माण शुरू होने की प्रक्रिया अब तक सानिवि के कागजों में ही अटकी है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि निर्माण शुरू होने में अभी चार महीने लग सकते हैं।

चूरूOct 27, 2018 / 11:56 am

Rakesh gotam

churu road over bridge news

नेता जी ने नक्शा पास हुए बिना कर दिया अग्रसेन नगर आरओबी का शिलान्यास

एक बार निरस्त हो चुका नक्शा, अब दुबारा भेजेंगे

चूरू. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के डर से नेता जी ने बिना नक्शा स्वीकृत हुए ही आरओबी का शिलान्यास कर छोड़ दिया। जबकि आरओबी का निर्माण शुरू होने की प्रक्रिया अब तक सानिवि के कागजों में ही अटकी है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि निर्माण शुरू होने में अभी चार महीने लग सकते हैं। तब तक राज्य में नर्इ विधानसभा लागू हो जाएगी। गौरतलब है कि चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से ठीक एक दिन पहले पांच अक्टूबर की देर शाम को पंचायत राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने नर्बदा देवी सोनी पार्क की दीवार पर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर शिलान्यास कर दिया। आरओबी के लिए राज्य सरकार ५० करोड़ रुपए स्वीकृत कर चुकी है। सानिवि के अधिकारियों के मुताबिक एक निजी फर्मको नक्शा तैयार करने के लिए २० लाख रुपए का टैंडर दिया गया था। कंपनी की ओर से तैयार किया गया आरओबी का नक्शा रेलवे मंडल बीकानेर को भिजवाया गया था। वहां नक्शे में कमियां बताते हुए इसे निरस्त कर दिया गया। अब कमियां दुरुस्त कर दुबारा तैयार किया गया नक्शा रेलवे को भिजवाया जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद नक्शे के आधार पर आरओबी की लागत का एस्टीमेट बनाया जाएगा। उसके बाद कंपनियों से टैंडर आमंत्रित किए जाएंगे। तय तिथि को टैंडर खोलकर सबसे कम रेट वाली कंपनी को निर्माण के लिए अनुबंधित कर कार्यादेश जारी किया जाएगा। उसके बाद निर्माण कार्य शुरूहो सकेगा। ऐसे में जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी माह में निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
ऐसा होगा आरओबी
सानिवि के अधिकारियों के मुताबिक आरओबी को अग्रसेन नगर से शुरू कर कलेक्ट्रेट के सामने तक लाया जाएगा। यहां से टी के आकार में बनाया जाएगा। एक साइड में आरओबी नर्बदा देवी सोनी पार्क के अंतिम छोर पर तथा दूसरी साइड में अम्बेडकर सर्किल से थोड़ा आगे ले जाकर नीचे उतारा जाएगा। आरओबी के नीचे से भी आवागमन किया जा सकेगा।
बिसाऊ रोड आरओबी के प्रस्ताव भिजवाए
राज्य सरकार की ओर से बिसाऊ रोड पर ग्वार गम फैक्ट्री के पास आरओबी बनाने के लिए ५० करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई थी। इसकी पालना में प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाए गए हैं। स्वीकृति मिली तो यहां भी एक आरओबी बनाया जाएगा।
&नक्शा पास हो चुका है। डीपी आर भी स्वीकृत हो चुकी है।
राजेंद्र राठौड़, पंचायत राज मंत्री
&आरओबी की पहले वाले ड्राइंग रेलवे ने निरस्त कर दी। अब दुबारा बनवाया गया नक्शा रेलवे को भिजवाएंगे। निर्माण कार्य फरवरी तक शुरू हो सकेगा।
राजेश सैनी, एक्सईएन, सानिवि, चूरू

Hindi News / Churu / नेता जी ने नक्शा पास हुए बिना कर दिया अग्रसेन नगर आरओबी का शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो