चूरू

लोगों को देंगे कानूनों की जानकारियां

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 फरवरी तक चूरू न्याय क्षेत्र में सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाइल वाहन द्वारा विधिक जागरूकता एवं प्रचार- प्रसार किया जाएगा।

चूरूJan 31, 2019 / 03:00 pm

Madhusudan Sharma

लोगों को देंगे कानूनों की जानकारियां

चूरू. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 फरवरी तक चूरू न्याय क्षेत्र में सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाइल वाहन द्वारा विधिक जागरूकता एवं प्रचार- प्रसार किया जाएगा। बुधवार को अतिथियो ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल विधिक जागरूकता रथ को रवाना किया। इस दौरान पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सुरेशचन्द बंसल, पोक्सो न्यायालय के विशिष्ट न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार सैनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दडिय़ा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, राजेश कुमार-ाा, एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा, अधिवक्ता व कर्मचारी उपस्थित थेे। प्राधिकरण के सचिव ने दडिय़ा ने बताया कि मोबाइल वाहन पंखा सर्किल, पंचायत समिति, रेलवे स्टेशन, लाल घंटाघर जाएगा। यहों वालंटियर लोगों को बाल-विवाह की रोकथाम एवं नालसा/ रालसा की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विधिक जागरूकता संबंधी जानकारी देंगे। वाहन के साथ तैनात कर्मचारी द्वारा विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं बाल विवाह, कल्याणकारी योजनाओं के पैम्पलेट्स का वितरण कर वाहन के माध्यम से विभिन्न डाक्यूमेन्ट्री फिल्मों का भी प्रसारण कर कानूनों की जानकारी दी जाएगी।

बेटियों को दें बेटों के समान अधिकार
तारानगर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति की ओर से वार्ड १६ के ज्योतिबा फुले पार्क में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समिति अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष कुमार ने लोगों को बेटा-बेटी एक समान व बेटी बचाओं बेटी पढाओ अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी समाज का तब तक भला नहीं होगा जब तक समाज में बेटियों को तहरीज नहीं दी जाती है। इसलिए प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य बनता है कि वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं करते हुए बेटियों को बेटों के समान अधिकार देंवे। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लोगों को मतदान करने का महत्व बताते हुए उनसे निर्भिक व निष्पक्ष मतदान करने की अपील की। शिविर में भगवानदान चारण, ऋषिराज राठौड़, सतपालसिंह, मुकेश कुमार, विरेन्द्र, घनश्याम आदि न्यायिक कर्मचारी व लोग मौजूद थे।

Hindi News / Churu / लोगों को देंगे कानूनों की जानकारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.