चूरू

13 सौ से अधिक प्रसूताओं की पांच माह से जेएसवाई राशि अटकी

कोरोना काल का बहाना बनाकर अधिकारी व कर्मचारी कामों को टालने में लगे हुए हैं। उच्चाधिकारियों के बार-बार निर्देश के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि चूरू जिले की 1,321 प्रसूताओं को अब तक जेएसवाई की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है।

चूरूSep 27, 2020 / 06:07 am

Madhusudan Sharma

चूरू. कोरोना काल का बहाना बनाकर अधिकारी व कर्मचारी कामों को टालने में लगे हुए हैं। उच्चाधिकारियों के बार-बार निर्देश के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि चूरू जिले की 1,321 प्रसूताओं को अब तक जेएसवाई की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। परिजन भुगतान के लिए रोज कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कर्मचारियों की ओर से नित नए बहाने बनाने की शिकायतें मिली है। इसके चलते लोगों को निराश होना पड़ रहा है। शहर व गांवों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से जेएसवाई योजना शुरू की गई थी, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराएं। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता के अभाव में महिलाएं घर पर ही प्रसव करा लेती हैं। ऐसे में जच्चा व बच्चा की जान को खतरा हो जाता है। साथ ही प्रसूताओं की डिलेवरी भी बिगड़ जाती है। सूत्रों की मानें तो सर्वाधिक राशि इस वर्ष अप्रेल से अगस्त माह तक डीबीएच अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं की अटकी हुई है। दूसरा नम्बर सीएचसी राजगढ़ व तीसरा सीएचसी सरदारशहर का है। दूसरी तरफ बीदासर, सांडवा ऐसी सीएचसी है, जहां पर सर्वाधिक कम केवल एक-एक पेंडेंसी है। जननी सुरक्षा के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे ऑनलाइन जमा होती है।
वीसी में कलक्टर ने जताई नाराजगी
शुक्रवार को हुई जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में राशि का भुगतान नहीं होने पर जिला कलक्टर प्रदीप के गांवड़े ने सीएमएचओ मनमोहन गुप्ता के समक्ष नाराजगी जाहिर की। साथ ही पीएमओ डीबीएच डॉ. गोगाराम ने देरी का चलते पूछते हुए अधिकारियों को प्रसूताओं के खाते में शीघ्र राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए थे।

बकाया की यह स्थिति
संस्थान बकाया
का नाम भुगतान
पीएमओ चूरू 702
पीएमओ रतनगढ़ 39
पीएमओ सुजानगढ़ 99
सीएचसी साहवा 17
सीएचसी तारानगर 33
सीएचसी राजगढ़ 127
सीएचसी सांखू 15
सीएचसी दूधवाखारा 2
सीएचसी घांघू 2
सा.स्वा.केन्द्र
रतननगर 18
सीएचसी पडि़हारा 37
सीएचसी राजलदेसर 49
सीएचसी बरजांगसर 19
सीएचसी जैतसीसर 41
सीएचसी सरदारशहर 114
सीएचसी बीदासर 1
सीएचसी कानूता 2
सीएचसी सालासर 3
सीएचसी सांडवा 1

Hindi News / Churu / 13 सौ से अधिक प्रसूताओं की पांच माह से जेएसवाई राशि अटकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.