चूरू

पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर शव धड़ से किया अलग, फिर 5 साल के बेटे को लेकर कुंड में कूदा

Murder Case: सादुलपुर में हमीरवास थाना अंतर्गत गांव रबुड़ी में एक व्यक्ति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति अपने पांच वर्ष के पुत्र मोहित को भी मारने का प्रयास किया।

चूरूJun 12, 2023 / 12:47 pm

Akshita Deora

Murder Case: सादुलपुर में हमीरवास थाना अंतर्गत गांव रबुड़ी में एक व्यक्ति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति अपने पांच वर्ष के पुत्र मोहित को भी मारने का प्रयास किया। आरोपी ट्रक चालक है तथा मानसिक बीमारी से परेशान बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस ने बताया कि अनुसार शनिवार शाम को आरोपी गांव रबुड़ी निवासी राजपाल घर गया। वह पत्नी को खेत से लकड़ियां लाने के बहाने ले गया।

पत्नी लता को खेत में बनी झोपड़ी में ले जाकर कुल्हाड़ी से तीन-चार बार हमला कर पत्नी का शव धड़ से अलग कर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देकर आरोपी घर पहुंचा। अपने पांच वर्षीय पुत्र को लेकर पानी के कुंड में कूद गया, लेकिन आरोपी के भाइयों और परिवार के लोगो ने दोनों को जिंदा पानी के कुंड से बाहर निकाल लिया । कुंड से बाहर निकलते ही आरोपी फरार हो गया। आरोपी राजपाल पांच-छः वर्ष पहले लता से शादी कर अपने घर लाया था। उसके एक पुत्र भी है।

यह भी पढ़ें

लड़की बन साल भर तक करता रहा मीठी-मीठी बातें फिर हुआ ऐसा खुलासा तो रह गए हक्के-बक्के




रात भर दौड़ी पुलिस, आरोपी हिरासत में
घटना के बाद हमीरवास थाना अधिकारी राधेश्याम मय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना का निरीक्षण किया। मृतका के शव को सांखू के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद पुलिस रात भर आरोपी की तलाश के लिए हर संभावित जगहों पर दबिश दी। पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र झुंझुनूं के मंड्रेला एवं अन्य आसपास गांव में खोजबीन की। थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि रविवार को आरोपी राजपाल को दोपहर को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें

तलाकशुदा हो या विधवा….बस पत्नी चाहिए, फिर अफसर ने जारी किए ये आदेश



पिता ने करवाया मामला दर्ज
हमीरवास थाना अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि इस संबंध में आरोपी राजपाल के पिता रिशाल सिंह निवासी रबुड़ी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि शनिवार शाम को करीब 6 बजे उसका पुत्र राजपाल हमारे घर के पिछवाड़े में बने पानी के कुंड में अपने पांच साल के बेटे मोहित को लेकर छलांग लगा दी। खुद को और पोत्र मोहित को मारने का प्रयास किया। पोत्र मोहित की कुंड से आवाज आने पर उसके पुत्र अनिल व धर्मवीर ने रस्सी से दोनों को कुंड से बाहर निकाला। पुत्र राजपाल से कुंड में कूदने का कारण पूछने पर उसने अपनी पत्नी की हत्या करना बताया। खेत जाकर देखा तो झोपड़ी में राजपाल की पत्नी लता की खून से लथपथ शव पड़ा था। सिर कटा हुआ था । उसके बाद खुद को वह अपने बेटे मोहित को मारने के लिए पानी के कुंड में छलांग लगा दी। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

इनका कहना है
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी मानसिक रोगी है। संभवत किसी गंभीर बीमारी से परेशान है और घटना को अंजाम दे दिया हो, लेकिन वास्तविक खुलासा जांच के बाद होगा।
राधेश्याम, थाना अधिकारी, हमीरवास

पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद हो सकेगा।
इस्लाम खान, डीएसपी सादुलपुर

बीमारी बनी पत्नी की मौत का कारण

आरोपी राजपाल ट्रक चालक था। ट्रक पर नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। लेकिन कुछ वर्षों में आरोपी बीमार रहने लगा और मानसिक रूप से परेशान हो गया । पुलिस के अनुसार आरोपी को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा है। जिस कारण वह मानसिक रोगी बन गया। बीमारी के कारण उसने पत्नी की हत्या कर अपने पुत्र के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मानस बनाया था। वास्तविकता का जांच में ही खुलासा होगा।

पिता की जुबानी
आरोपी राजपाल के पिता रिसाल सिंह ने बताया उसका पुत्र राजपाल हमसे अलग मकान में अपनी पत्नी लता व पुत्र मोहित के साथ रहता था जिसने अपनी शादी लता पुत्री नादान महतो निवासी मारेंन केला रांची झारखंड के साथ की थी घर मे कोई किसी प्रकार का झगड़ा सामने नही आया।

Hindi News / Churu / पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर शव धड़ से किया अलग, फिर 5 साल के बेटे को लेकर कुंड में कूदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.