
चूरू शहर की रैगर बस्ती निवासी बालकिशन रसगनिया अपना ई-मित्र का कैश जमा करवाने पीएनबी बैंक में आए। जैसे ही उसकी एटीएम में पैसे डालने एटीएम के पास आए, उसी समय उसकी नजर एटीएम के ऊपर रखे पैकेट पर गई। बालकिशन ने पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें 500 रुपए के 10 गड्डियों के दो पैकेट दिखे। बालकिशन बिना देरी किए तुरंत पीएनबी बैंक मैनेजर महेश महता के पास गया और पूरी घटना बैंक मैनेजर महेश महता को बताई।
इसके बाद बैंक मैनेजर गार्ड को लेकर एटीएम में गए और 10 लाख रुपए के दोनों मैकेट को अपने कब्जे में लिए। इसके बाद लेनदेन के अकाउंट को देखा और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी और स्टाफ के द्वारा देखने पर पता चला की 10 लाख रुपए की रकम चूरू के वाहिद अली पुत्र महमूद अली की है।
कुछ घंटों में ही वाहिद अली भी रुपए खोने के कारण घबराए हुए बैंक पहुंच गए। बैंक मैनेजर महेश मेहता ने वाहिद अली के आधार और अन्य डिक्योमेंट्स देखे और उनकी रकम उन्हें लोटा दी और पूरे वाकिया से वाकिफ करवाया। 10 लाख रुपए की खोई हुई बड़ी रकम मिलते ही वाहिद अली ने भी बालकिशन का शुक्रिया अदा किया।
Published on:
14 Mar 2024 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
