दुल्हन से किया वादा निभाने हैलीकॉप्टर लेकर आ गया यह दूल्हा, लोगों ने जमकर ली सेल्फी
सात फेरे के बाद बाद दूल्हा रामसिंह शेखावत हैलीकॉप्टर से अस्थाई हेलीपेड पर उतरा। ग्रामीणों व परिजन ने पुष्पव र्षा कर नव दम्पती का स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि दुलरासर गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर उतरा है।