उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सरकार के सहकारिता क्षेत्र में उन्नयन के लिए आमजन व किसान वर्ग को अधिकाधिक जागरूक करें। इसी के साथ प्रत्येक वंचित तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचाएं। मंत्री दक ने आगे कहा कि सहकारिता विभाग में 700 पदों व राजफैड में 50 पदों के लिए भर्तियां करवाई जा रही है। शीघ्र ही इन पदों को भरा जाएगा।
इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने मंत्री दक का जिलेवासियों की ओर से जिले में आगमन पर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संवेदनशील व महत्वाकांक्षी निर्णय से जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ जिले को मिल रहा है। मुख्यमंत्री शर्मा की कृषक समृद्धि सोच को आगे बढ़ाते हुए हम जिले के किसानों व आमजन को अधिकाधिक जागरूक करते हुए सहकारिता क्षेत्र से लाभान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए किसान व गरीब परिवारों को समायोजित कर सहकारिता मूवमेंट को सफल बनाएंगे।
इस अवसर पर प्रधान दीपचंद राहड़, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, विमला गढ़वाल, रवि दाधीच, फतेह चंद सोती, हेमसिंह, सत्तार खान, को- ऑपरेटिव संयुक्त रजिस्ट्रार विभा खेतान, को- ऑपरेटिव एमडी मदनलाल, कृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक जगदेव सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन ने मंत्री दक का अभिनंदन किया तथा जिले में विकास गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कृषक समृद्धि में नया आयाम स्थापित कर रहा है। सीएम ने किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से 2 हजार रुपए का अतिरिक्त लाभ देना सुनिश्चित किया है।
इसी के साथ गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को पशुपालन क्षेत्र में एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण मुहैया करवाया जा रहा है। इसलिए हम सभी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरुक करते हुए प्रदेश की समृद्धि में सहयोग दें। प्रत्येक कार्य में सहयोग का भाव हो। सहकारिता की भावना से प्रदेश के विकास को हम गति दे पाएंगे।