श्रद्धालुओं को कुचलता हुआ ट्रक आगे चल रहे डम्पर से टकरा कर पलट गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय राजकीय अस्पताल से जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रहलाद (45) पुत्र हरफूल जाट तथा उसका भाई मनोज (38), मनजीत पुत्र रामदयाल तथा विक्रम सिंह पुत्र रामकुमार, राजेन्द्र व शिशपाल पुत्र हरिराम जाट निवासी गांव नीमला, ऐलनाबाद हरियाणा, रणजीत निवासी काशी का बास, हर्षित निवासी कुमथला, विकास, मनीष निवासी डबलीखुर्द अपने गांव से सालासर पैदल धोक लगाने जा रहे थे।
मातम में बदली बेटियों की कामयाबी की खुशी, ट्रेलर में घुसी बस, प्रिंसिपल और छात्रा की मौत, 14 गंभीर घायल
वे शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जब गांव बरमसर के पास हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से आया ट्रक जेके02 सीटी9087 उनको कुचलता हुआ आगे चल रहे डम्पर से टकरा कर पलट गया। हादसे में पैदल यात्री प्रहलाद की मौके पर मौत हो गई। जबकि मनोज, मनजीत व विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आसपास के लोगों ने संभाला। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरूण चौधरी तथा एसआई सत्यनाराण मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से मनोज, मनजीत व विक्रम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया। वहीं डम्पर चालक रतनलाल पुत्र मालुराम निवासी बुकलसर वाहन के केबिन में फंस गया।
उसको भी चोटें आई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचना दी। परिजन स्थानीय राजकीय अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोपहर को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। मृतक प्रहलाद व मनोज भाई हैं। दोनों भाई विवाहित थे। इस संबंध में शिशपाल पुत्र हरिराम जाट निवासी नीमला, ऐलनाबाद ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।