चूरू

Firing in ADJ Court Sadulpur Churu : हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा को लगी तीन गोली, हवा में पिस्टल लहराते हुए भागे बदमाश

Firing in ADJ Court Sadulpur Churu : हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा के तीन, वकील रतनलाल प्रजापत व एक अन्य व्यक्ति के दो-दो गोली लगी। फर्श भी खून से रंग गया

चूरूJan 17, 2018 / 06:03 pm

vishwanath saini

सादुलपुर (चूरू).
राजस्थान में गैंगवार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार दोपहर को राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर में न्यायालय परिसर में घुसकर एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी गई। यहां अचानक अंधाधुंध फायरिंग से अफरा-तफरा मच गई व हिस्ट्रीशीटर, उसका एडवोकेट समेत तीन घायल हुए हैं। घायलों को गंभीर हालत में सादुलपुर से हिसार रैफर किया गया है।
 

 

यहां देखें अजय जैतपुरा पर फायरिंग की अधिक तस्वीरें

 


जानकारी के अनुसार अपराधी अजय जैतपुरा चूरू जिले के हमीरवास थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले में चल रहे हैं। वर्तमान में अजय जैतपुरा जमानत पर चल रहा है। बुधवार दोपहर को उसकी सादुलपुर के मिनी सचिवालय स्थित एडीजे कोर्ट में पेशी थी।
 

23 की उम्र में ही हिस्ट्रीशीटर बन गया था अजय जैतपुरा, दर्ज हुए 34 मामले, दुश्मनों ने इसे कोर्ट में गोलियों से भूना

 

अजय जैतपुरा अपने एडवोकेट रतन लाल प्रजापत के साथ पेशी पर एडीजे न्यायालय में पहुंचा था। इस दौरान एक जीप में सवार होकर आए बदमाशों ने न्यायालय परिसर में घुसकर उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में अजय जैतपुरा, एडवोकेट रतनलाल प्रजापत व एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
अजय जैतपुरा के लगी तीन गोली

अजय जैतपुरा के तीन, वकील रतनलाल प्रजापत व एक अन्य व्यक्ति के दो-दो गोली लगी। फर्श भी खून से रंग गया। इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए जीप में सवार होकर हरियाणा की तरफ भाग गया। हवाई फायर करते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। फायरिंग की घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हर तरफ दहशत फैल गई। बदमाशों को हाथों में पिस्टल लेकर भागते देख लोग डर गए।
चूरू एसपी पहुंची सादुलपुर एडीजे कोर्ट

घटना के बाद से कोर्ट परिसर में गहमा-गहमी का माहौल है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। अपराह्न को यहां पर चूरू एसपी राहुल बारहठ भी पहुंचे। फायरिंग के बाद सादुलपुर के वकीलों में भी दहशत रही। घटना को लेकर वकीलों में गुस्सा देखा गया। अजय जैतपुरा पर फायरिंग होने के बाद कोर्ट परिसर मिनटों में ही खाली हो गया। हर कोई कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भाग गया।
firing in churu rajasthan
न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी
दोपहर को न्यायालय परिसर में काफी भीड़ थी। इस दौरान अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनाई देने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पता चला कि कोई हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा पर गोली चलाकर भाग गया है।

हरियाणा बॉर्डर पर नाकाबंदी
अजय जैतपुरा पर फायरिंग क्यों व किसने की। इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। जैतपुरा पर गोली चलाने के बाद बदमाश घटनास्थल पर खड़ी अपनी जीप में सवार होकर मिनी सचिवालय रोड से हरियाणा हाईवे की तरफ चले गए। ऐसे में पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर सख्त नाकाबंदी करवाई है।

पुलिस अधिकारी मौके पर
न्यायालय परिसर में फायरिंग की सूचना पर डीएसपी सुरेन्द्र चन्द्र जांगिड़ और एसएचओ भगवान राम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना कर फायरिंग करने वालों की तलाश में कई टीमें हरियाणा रवाना की है।

Hindi News / Churu / Firing in ADJ Court Sadulpur Churu : हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा को लगी तीन गोली, हवा में पिस्टल लहराते हुए भागे बदमाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.