सीकर. पढऩे-लिखने की उम्र में ही अपराध की राह पकड़ ली और नौकरी लगकर परिवार का सहारा बनने की उम्र तक आते-आते तो हिस्ट्रीशीटर बन गया। पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना सो अलग। एक के बाद एक वारदात को अंजाम देता रहा और कुछ ही सालों में इसके खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या इसकी उम्र से भी अधिक हो गई।
PHOTOS राजस्थान : सादुलपुर ADJ कोर्ट में कुख्यात बदमाश पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना CCTV कैमरे में कैद अजय जैतपुरा इन दिनों जमानत पर चल रहा था। बुधवार दोपहर करीब एक बजे को वह किसी मामले में सादुलपुर के मिनी सचिवालय स्थित एडीजे कोर्ट में पेशी पर आया था। पेशी के दौरान अजय जैतपुरा के साथ उसका वकील रतनलाल प्रजापत भी था। इसी दौरान जीप में सवार होकर अज्ञात बदमाश आए और कोर्ट में घुसकर अजय जैतपुरा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
यहां दर्ज हुए थे मामले चूरू पुलिस की वेबसाइट के अजय जैतपुरा की हिस्ट्रीशीट 23 साल की उम्र में ही खुल गई थी। इसके खिलाफ विभिन्न थानों इलाकों में 34 मामले दर्ज हुए। इसके खिलाफ चूरू, झुंझुनूं व हरियाणा आदि में 34 मामले दर्ज हैं। जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में हुई लूट में मामले भी उसकी तलाश थी।
दो साल पहले अजय जयपुर में किराए के मकान में रहा था। तब पुलिस ने उसे किसी अन्य जगह से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त अजय पर पुलिस ने दस हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था।
Hindi News / Churu / 23 की उम्र में ही हिस्ट्रीशीटर बन गया था अजय जैतपुरा, दर्ज हुए 34 मामले, दुश्मनों ने इसे कोर्ट में गोलियों से भूना